मुनाफे के खेल में गायब हो गए मोबाइल

अगर आपका मनपसंद मोबाइल आउटलेट पर मिले ही ना तो आप क्या करेंगे। अप्रैल से मोबाइल महंगा होने जा रहा है, इसलिए मार्केट में कुछ दुकानदारों ने स्टाक करना शुरू कर दिया है। ग्र्राहकों को जवाब मिल रहा है कि कुछ दिनों बाद ही ये सेट उपलब्ध हो पाएगा।

कई गायब

कई बड़ी कंपनियों के मोबाइल इस समय मार्केट से गायब हो गए हैं। माइक्रोमैक्स कैनवास हो या ब्लैकबेरी जेड। बजट के बाद से ही ये गायब चल रहे हैं। इसी तरह एचटीसी बटरफ्लाई भी नहीं मिल रहा। नोकिया के कई सेट में जिस कलर की डिमांड है वो नहीं मिल रहा।

क्यों है क्राइसेज

बजट 2013 में सरकार ने मोबाइल पर छह प्रतिशत का एक्साइज ड्यूटी लगाई है। पहले एक फीसदी ड्यूटी लगती थी। छह प्रतिशत टैक्स के अलावा मोबाइल पर वैट भी लगेगा, जिससे मोबाइल की कीमतों में सात से आठ प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। इस तरह एक अप्रैल से मोबाइल के रेट आठ फीसदी तक बढ़ सकते हैं।

महंगी दरें

ग्र्राहकों का कहना है कि पसंदीदा ब्रांड नहीं मिलने से एक अप्रैल से महंगी दरों पर खरीदना पड़ेगा। स्टाक कर लेने से पुराने दाम के मोबाइल भी नए रेट में बेचे जा सकेंगे। करीब-करीब सभी कंपनियों में ग्राहकों को इस तरह की प्रॉब्लम आ रही हैं। उधर, दुकानदार कह रहे हैं कि कंपनी की ओर से ही माल नहीं आ रहा जिससे प्रॉब्लम आ रही है।

ये मार्केट में नहीं मिल रहे

माइक्रोमैक्स कैनवास 2-10 हजार

माइक्रोमैक्स कैनवास 3-14 हजार

ब्लेकबैरी जेड 10-43 हजार

सैमसंग ग्रैंड  21 हजार

नोकिया लूमिया कलर शॉर्ट 10 हजार से 25 हजार

एचटीसी बटरफ्लाई 45 हजार

माइक्रोमैक्स सिम कालिंग टेबलेट 7 हजार

सभी सिम कालिंग टेबलेट 7 हजार से 20 हजार

'कंपनियों ने अपने कई प्रमुख ब्रांड स्टॉक कर लिए हैं। इससे सेल पर तो असर पड़ा ही साथ ही। लोग भी परेशान हो रहे हैं। उम्मीद है, जल्द ही ये प्रमुख ब्रांड बाजार में मौजूद होंगे.'

राजबीर सिंह, ऑनर सरदारजी फोंस

ऑनलाइन खरीदें अपना मोबाइल

अगर मार्केट में आपका मनपसंद मोबाइल एवलेबल नहीं है, तो मायूस होने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन शॉपिंग अच्छा ऑपशन है। कई ऐसी वेबसाइट हैं, जहां से ऑनलाइन मोबाइल अपने पसंदीदा ब्रांड खरीद सकते हैं।

-  www.myntra.com

- www.ebay.in

- www.tradus.com

- www.univercell.in

- www.snapdeal.com

- www.naaptol.com

- www.themobilestore.in

- www.sangethamobiles.com

ऑनलाइन शॉपिंग में रखें ध्यान

- ऑनलाइन मोबाइल खरीद रहे तो कस्टमर केयर भी बातचीत कर लें

- क्वालिटी को लेकर जान लें कि जो ब्रांड ले रहे हैं उसके गारंटी कार्ड तो मिलेगा

- ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले ब्रांड की जांच कंपनी की वेबसाइट पर कर लें

- डिलीवरी के बाद कोई कमी मिलती है तो उसके बारे में कंपनी को सूचित करें

- कलर ऑप्शन आदि की जरूर जांच कर लें

- किसी अनजान को अपना डेबिट, क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड ना बताएं