तो आते हैं लुभावने SMS
साकची के रहने वाले अनुराग का कहना है कि वे वोडाफोन का सिम यूज कर रहे हैं और उनके एक फ्रेंड के पास एयरटेल का सिम है। अनुराग ने कहा कि वे वोडा टू वोडा फ्री पैक यूज कर रहे थे। उनके पास उस पैक को महंगा करने एसएमएस आया। इसके बाद उन्होंने एमएनपी के अप्लाई कर दिया। इसके अगले ही दिन से उस पोर्ट रिक्वेस्ट को कैंसिल करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का एसएमएस आने लगा। इसके बाद उनका फ्री वाला पैक महंगा भी नहीं किया गया और अदर नेटवर्क पर बात करने का कॉल रेट भी सस्ता कर दिया गया। अनुराग ने बताया कि उनके फ्रेंड के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

MNP के लिए ऐसे करें apply
अगर आप एमएनपी के थ्रू अपने सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने मोबाइल से क्कह्रक्रञ्ज लिखकर स्पेस दें और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर लिखकर उसे 1900 पर सेंड कर दें। कुछ ही देर बाद यूनिक पोर्टिंग कोड (यूपीसी) लिखा एसएमएस आ जाएगा। वह कोड 15 दिनों तक वेलिड रहता है। इसके बाद अपने नजदीकी रिटेलर के यहां जाकर नया सिम खरीद लें। अपने एप्लीकेशन में यपीसी लिखें और उसके साथ आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो वहां सब्मिट कर दें। 7 दिनों के अंदर आपके उसी नंबर पर नए सर्विस प्रोवाइडर की सर्विस स्टार्ट हो जाएगी।

'कॉल रेट महंगा किए जाने और एसएमएस की संख्या कम किए जाने की वजह से मैंने एमएनपी के लिए अप्लाई कर दिया। अगले दिन से पोर्ट को कैंसिल करने के लिए एसएमएस आया और उसके बाद उसी कंपनी के द्वारा कॉल रेट सस्ते कर दिए गए और कई दूसरे ऑफर्स भी मुझे दिए गए.'
-अनुराग

Report by: amit.choudhary@inext.co.in