- सीसीएस यूनिवर्सिटी में मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू

- नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तैयार है यूनिवर्सिटी प्रशासन

Meerut। सीसीएस यूनिवर्सिटी व संबंधित कॉलेजों में यूजी व पीजी लेवल की परीक्षा सोमवार से शुरू होने वाली है। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन पूरी तैयारियों में लग गया है। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही नौ सचल दस्ते भी बना दिए गए हैं। यह सचल दस्ते परीक्षा के लिए बनाए गए सभी केंद्रों पर पैनी नजर रखकर नकल माफिया पर लगाम लगाएंगे।

गोपनीय सचल दस्ता

सीसीएसयू व संबंधित बनाए गए केंद्रों पर होने वाली यूजी व पीजी लेवल की मुख्य परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ने नौ सचल दस्ते बना दिए हैं। इनमें आठ सचल दस्ते व एक वीसी के माध्यम से गोपनीय सचलदस्ता बनाया गया है। यूनिवर्सिटी में बनाए गए आठ सचल दस्तों में पांच-पांच मेंबर होंगे। ये सचल दस्ते परीक्षाओं में होने वाली नकल व नकल की संभावना पर पूरी नजर रखेंगे। सहायक प्रेस प्रवक्ता डॉ। प्रशांत कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से बनाए गए सचलदस्ते नकलमाफियों पर नजर रखने वाले हैं।