RANCHI: सिविल कोर्ट परिसर से बुधवार को फरार सत्येंद्र वर्मा की तलाश में गुरुवार को कोतवाली पुलिस सुखदेवगनर एरिया में छापेमारी की। सूचना मिली थी कि आरोपी मुड़ला पहाड़ की ओर देखा गया है। इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची। उसी वक्त पुलिस टीम की गाड़ी कीचड़ में फंस गई और मोबाइल चोर फिर फरार हो गया।

भाई को सौंपा टास्क

कोतवाली पुलिस उसके भाई को देर रात उठा लाई। पुलिस ने भाई से कहा कि उस पर निगाह रखो और जैसे ही वह आए। पुलिस को सूचित करो। इस मामले में एसएसपी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

क्या है मामला

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सत्येंद्र मोबाइल चोरी करने के इरादे से जगन्नाथ अस्पताल में घुसा था। इसी दौरान वह रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसके बाद अस्पताल में लोगों ने पहले तो उसकी धुनाई की फिर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में उसने मोबाइल चोरी की बात स्वीकार की थी साथ ही उसके पास से चोरी के मोबाइल भी बरामद हुए थे। इसके बाद पुलिस उसे जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश करने लाई थी, जहां से वह फरार हो गया है।