- मंडुआडीह में 50 कीमती मोबाइल समेत कैश बॉक्स में रखे 20 हजार रुपये उड़ाये

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चोर अब स्मार्ट हो गए हैं। इसलिए आये दिन स्मार्ट फोन उड़ा रहे हैं। शनिवार की रात बेखौफ चोरों ने मंडुआडीह स्थित एक मोबाइल की दुकान को अपना निशाना बनाया। डीरेका क्षेत्र के सेंट्रल मार्केट स्थित मोबाइल की दुकान में सेंध मारकर चोरों ने करीब छह लाख रुपये कीमत के मोबाइल को पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

सस्ते को छुआ नहीं

बलिया निवासी धर्मेद्र कुमार सिंह लंका थाना क्षेत्र के चितईपुर में रहते हैं। डीरेका के सेंट्रल मार्केट में मोबाइल, फोटो स्टेट और स्टेशनरी की दुकान है। रात में चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से में सेंधकर मारकर अंदर घुस गए। दुकान मालिक ने बताया कि चोर अंदर रखे 50 मोबाइल और कैश काउंटर से 20 हजार रुपये उठा ले गए। कीमती सामानों की तलाश में अन्य सामान बिखेर दिया। सस्ते मोबाइल को हाथ तक नहीं लगाए। वहीं भेलूपुर क्षेत्र में चोरों ने लोगों के घरों के साथ मंदिर को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। गणतंत्र दिवस पर पुलिस होटल, मॉल समेत प्रमुख स्थानों की जांच कर रही थी। वहीं गुरुवार की रात में चोरों ने खोजवां पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर शंकुलधारा स्थित एक मंदिर (बासुकीनाथ) का दानपेटी तोड़कर उसमें रखे रुपये चुरा ले गए।