- पुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह अचानक आंसू गैस, रबर बुलेट चलने से मचा हड़कंप

-सहम उठे राहगीर, दंगा नियंत्रण के लिए हो रही रिहर्सल का पता चलने पर डर हुआ काफूर

VARANASI

शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन की तरफ से गुजर रहे लोग अचानक सहम उठे। वजह थी पुलिस लाइन ग्राउंड में दागे जा रहे आंसू गैस के गोले व रबर बुलेट की तेज आवाजें। पुलिस लाइन मैदान में सुबह सुबह अचानक इस तरह का माहौल देख उस ओर से गुजरने वालों की भीड़ बाउंड्री के पास जुटने लगी। तभी वहां मौजूद कुछ पुलिस वालों ने बताया कि अरे भाई कोई खतरे की बात नहीं है क्योंकि यहां दंगा नियंत्रण की प्रैक्टिस चल रही है। तब जाकर लोगों की घबड़ाहट दूर हुई। दरअसल डीजीपी जावीद अहमद के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित मैदान में दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया जा रहा था। प्रभारी एसएसपी व एसपी प्रोटोकाल सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में चले अभियान में पुलिस कर्मियों को कई जरूरी जानकारियां दी गई।

खूब दागे गोले

पुलिस अधिकारियों ने रबर बुलेट व आंसू गैस के गोले को फायर कर असलहों की जांच की। एंटी राइट गन, लाठी-डंडों व बाडी प्रोटेक्टर से लैस जवानों ने दंगाइयों पर काबू करने का जमकर अभ्यास किया। प्रभारी एसएसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि जिले के हर थाने से एक दरोगा व दो कांस्टेबलों को बुलाकर अभ्यास में शामिल कराया गया। पहली बार दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान जवानों को गैस आधारित एंटी राइट गन व गैस हैंड ग्रेनेड चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एसपीआरए आशीष तिवारी, एएसपी मणीलाल पाटील, आरआई टीपी द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।