सबसे कम मतदान वाले उत्तरी और दक्षिणी विधान सभा पर रहेगा फोकस

प्रशासन ने तैयार की माडल और पिंक बूथो की लिस्ट, एप्रूवल के लिए आयोग को भेजी गई

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव में जिले के पिंक और मॉडल बूथों की संख्या तय हो गई है. जिला प्रशासन ने सर्वाधिक माडल बूथ इलाहाबाद लोकसभा में तय किए हैं. फूलपुर में पिंक बूथों की संख्या अधिक है. शहर उत्तरी और दक्षिणी में सबसे ज्यादा माडल बूथ बनाए जाने हैं. प्रशासन ने इनकी लिस्ट तय करके चुनाव आयोग को भेज दी है.

ताकि अधिक से अधिक पड़े वोट

फूलपुर लोकसभा में आने वाली शहर उत्तरी विधानसभा का वोटिंग प्रतिशत हर चुनाव में चिंताजनक रहा है. यहां पर लोग वोट डालने में सबसे पीछे रहते हैं. यही कारण है कि जिला प्रशासन सर्वाधिक 33 माडल बूथ इस विधानसभा में बनाने जा रहा है. इसके अलावा इस विधानसभा में पिंक बूथ की संख्या दो रखी गई है. सबसे कम माडल बूथ फूलपुर विधानसभा में बनाए जा रहे हैं. इसी तरह इलाहाबाद लोकसभा में दक्षिणी विधानसभा में सर्वाधिक माडल बूथ बनाए जा रहे हैं.

किस विधानसभा में कितने बूथ

फूलपुर लोकसभा

विधानसभा माडल बूथ पिंक बूथ

फाफामऊ 9 2

सोरांव 7 2

फूलपुर 4 3

इलाहाबाद पश्चिम 15 2

इलाहाबाद उत्तरी 33 2

कुल बूथों की संख्या 68 11

इलाहाबाद लोकसभा

विधानसभा माडल बूथ पिंक बूथ

मेजा 14 2

करछना 16 2

इलाहाबाद दक्षिण 20 2

बारा 11 2

कोरांव 13 2

कुल बूथों की संख्या 74 10

प्रत्येक सुविधा का होगा ध्यान

पिंक बूथों पर मजिस्ट्रेट के रूप में महिला अधिकारी को ही तैनात किया गया है.

पिंक बूथों को बैलून और रंग-बिरंगे पोस्टर-बैनर से सजाया जाएगा.

महिलाओं द्वारा सुंदर रंगोली भी बनाई जाएगी.

मतदान कर्मियों में भी महिलाओं की नियुक्ति की जा रही है.

कोशिश होगी कि सुरक्षा के लिए महिला बल ही तैनात किया जाए.

मॉडल बूथों में मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा होगी.

इसमें दिव्यांगों के लिए रैंप, बिजली, पानी, सेल्फी जोन आदि के प्रबंध भी रहेंगे.

कुछ बूथों पर चाय नाश्ते की दुकानों को भी लगवाया जाएगा.

उच्च अधिकारियों की सलाह पर जिले में माडल और पिंक बूथों को चिंहित कर लिया गया है. यहां दूसरे बूथों से इतर अतिरिक्त बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी. कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोट डालने के लिए घर से निकाला जाय.

केके बाजपेई,

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी