- चुनावी अधिसूचना जारी होते ही शहर में लागू हो गई आादर्श आचार संहिता

- अकबरपुर और कानपुर नगर लोकसभा सीट पर अलग-अलग दिन होगी वोटिंग

- अकबरपुर में 24 अप्रैल और कानपुर में 30 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

kanpur@inext.co.in

KANPUR : चुनाव आयोग ने बुधवार को लोकसभा चुनाव-ख्0क्ब् की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। पूरे देश में 9 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। खास बात ये है कि कानपुर नगर और इससे जुड़ी अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए अलग-अलग दिनों में वोट डाले जाएंगे। अकबरपुर में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

अलग-अलग दिनों में

क्म्वीं लोकसभा चुनाव के लिए कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम अलग-अलग रखा गया है। अकबरपुर सीट के लिए ख्ब् अप्रैल और कानपुर नगर सीट के लिए फ्0 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। सीडीओ राजेन्द्र सिंह को अकबरपुर सीट और डीएम डॉ। रोशन जैकब को कानपुर नगर सीट का रिटर्निग ऑफिसर बनाया गया है।

ख्ख् जोन में बांटा शहर

निष्पक्ष मतदान के लिए कानपुर में स्पेशल जोन बनाए गए हैं। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर व डीएम डॉ। रोशन जैकब ने बताया कि कानपुर को ख्ख् जोन, 70 स्टेटिक जोन और क्भ्9 सेक्टर में डिवाइड किया गया है। सभी जोन में एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर शत्रुघन सिंह के अनुसार चुनावी ड्यूटी में माइक्रो ऑब्जर्वर्स भी तैनात रहेंगे।

आचार संहिता लागू

चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। डीएम ने बताया कि आचार संहिता को लेकर भ्रम में नहीं रहना चाहिए। भले ही अकबरपुर और कानपुर नगर में अलग-अलग दिन मतदान हो रहे हों, लेकिन आदर्श आचार संहिता भ् मार्च से ही लागू हो गई है। आचार संहिता के अन्तर्गत तमाम नियम-कानून हैं। जिसके उल्लंघन पर दोषी व्यक्ति, पार्टी या उम्मीदवार के खिलाफ बेहद सख्त कार्यवाही के प्रावधान हैं।

-----------------------------

म्वें चरण में होगा मतदान

लोकसभा सीट- अकबरपुर

विधानसभा- बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, घाटमपुर, महाराजपुर

नोटिफिकेशन : ख्9 मार्च (सैटरडे)

नामांकन की लास्ट डेट : भ् अप्रैल (सैटरडे)

स्क्रूटनी ऑफ नॉमिनेशन : 7 अप्रैल (मंडे)

नामांकन वापसी की लास्ट डेट : 9 अप्रैल (वेडनेसडे)

मतदान की डेट : ख्ब् अप्रैल (थर्सडे)

मतगणना : क्म् मई (फ्राईडे)

--------------------------------

बॉक्स-ख्

7वें चरण में होगा मतदान

लोकसभा सीट : कानपुर नगर

विधानसभा सीट : सीसामऊ, किदवई नगर, गोविन्द नगर, आर्य नगर, कानपुर कैंट

नोटिफिकेशन : ख् अप्रैल (वेडनेसडे)

नामांकन की लास्ट डेट : 9 अप्रैल (वेडनेसडे)

स्क्रूटनी ऑफ नॉमिनेशन : क्0 अप्रैल (थर्सडे)

नामांकन वापसी की लास्ट डेट : क्ख् अप्रैल (सैटरडे)

मतदान की डेट : फ्0 अप्रैल (फ्राईडे)

मतगणना : क्म् मई (फ्राईडे)