- 12 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

LUCKNOW : राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल से सेवानिवृत्त हो चुके गुरुजी को पढ़ाने का एक और मौका दिया जाएगा। उन्हें मॉडल स्कूलों में पढ़ाने के लिए मानदेय के आधार पर चयनित किया जाएगा। इन शिक्षकों को जो मानदेय दिया जाएगा, उसका आकलन उनके द्वारा प्राप्त लास्ट सैलरी और प्राप्त पेंशन के अंतर को देखकर निर्धारित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में स्थापित किए गए 166 स्कूलों को अब अभिनव स्कूल की जगह पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल के नाम से जाने जाएंगे। साथ ही इसे तत्काल संचालित करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। चूंकि नए सेशन में तुरंत शिक्षकों की व्यवस्था करने में विभाग सक्षम नहीं है, लिहाजा राजकीय स्कूलों से एक-एक शिक्षक को सम्बद्ध कर स्कूल शुरू करने के लिए कहा गया है।

12 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और जीव विज्ञान विषय में राजकीय, एडेड स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। निदेशालय की ओर से चयन के निर्देश भी जल्द जारी किए जाएंगे।