मुंबई का सीए, परेड का नारद

श्री रामलीला सोसाइटी परेड में नारद का रोल निभाने वाले सीए ब्रजेश दत्त चतुर्वेदी कई साल से रामलीला से जुड़े हैैं। पहले वो राम का रोल किया करते थे लेकिन लंबी छुïट्टी न मिलने की वजह से अब वो छोटे रोल करने के लिए चार से पांच दिन के लिए परेड की रामलीला में शिरकत करने आते हैैं। बाणासुर का किरदार निभाने वाले  कपिल चतुर्वेदी ने बताया कि मुंबई के रहने वाले ब्रजेश एक-दो दिन में आने वाले हैं। इस बार वो नारद व केवट का रोल अदा करेंगे। पहले बृजेश पूरे 15 दिन की लीव लेकर रामलीला के किरदार में डूब जाते थे।

विरासत में मिला अभिनय

कल्याणपुर के रहने वाले संजीव अवस्थी डायरेक्टर जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस में असिस्टेंट इंजीनियर हैं और एरिया में होने वाली रामलीला में रावण का किरदार निभाते हैं। संजीव ने बताया कि अभिनय उन्हें विरासत में मिला है। पिता और मजूदर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे गिरीश अवस्थी परशुराम का रोल करते थे। मैं तो इसे रामजी कृपा मानता हूं कि खुद को रावण के पात्र में उतार पाता हूं। फैमिली का भी फुल सपोर्ट मिला है। एक साल में करीब 50 मंच शेयर करता हूं।

25 साल पहले शुरू हुआ सिलसिला

ओईएफ इम्प्लाई बर्रा विश्वबैैंक कॉलोनी के रहने वाले रमन तिवारी को 25 साल पहले एक झूठ बोलना भारी पड़ गया। जनक का रोल करने वाले राजेन्द्र अवस्थी से गपशप करते हुए बोले तुम्हारे जैसे जनक को एक मिनट में उड़ा दूं। कभी मौका मिला तो फिर दिखाएंगे। बस इसी वाक्य को सच करने के लिए डीएवी से ग्र्रेजुएशन करने वाले रमन तिवारी को राïवण का रोल सीख कर निभाना पड़ा। इसके लिए उन्होनें फेमस रावण आर्टिस्ट केके शुक्ला को गुरु बनाया। 25 साल पहले शुरू हुआ ये सिलसिला अब भी जारी हैं।

ये हैं टेक्निकल रामजी

गीता पार्क की रामलीला में राम का अभिनय करने वाले अभिषेक अवस्थी के पास मंच पर सतयुग में चले जाते हैं लेकिन लेकिन रियल लाइफ में वो टेक्नोक्रेट्स हैैं। वो टीवी मैकेनिक हैैं।

दिन में अमीन, शाम को विश्वामित्र

हार्नेस फैक्ट्री के पर्यवेक्षक नरेन्द्र तिवारी शौक पूरा करने के लिए विश्वामित्र का रोल निभा रहे हैैं। साथी कलाकार संजीव अवस्थी ने बताया कि वो इस तरह रोल में डूब जाते हैैं कि देखते ही बनता है। रनिया के रहने वाले केडीए अमीन राम प्रकाश द्विवेदी भी परशुराम बनते हैैं। स्माल आम्र्स फैक्ट्री में काम करने वाले अभिनय शर्मा लक्ष्मण का रोल करते हैैं। अर्मापुर रामलीला कमेटी में तो ज्यादातर आर्टिस्ट फैक्ट्री के इम्प्लाई होते हैैं।