भारत है मैन्यूफैक्चरिंग हब

मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कहा कि निवेशकों को भारत को सिर्फ एक बाजार के रूप में देखने के साथ-साथ इसे एक विनिर्माण केंद्र के रूप में तब्दील करने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होनें कहा कि केंद्र की मेकइनइंडिया नीति सभी राज्यों के लिए उचित है. यह राज्यों पर निर्भर करता है कि वे इस अवसर का लाभ कैसे उठाते हैं. उन्होंने कहा कि चीन, जापान और अमेरिका से 100 अरब डॉलर का निवेश भारत आने को तैयार बैठा है. अब यह राज्यों पर डिपेंड करता है कि कौन सा राज्य इस स्कीम का कितना फायदा उठाता है.

अंबानी और अडानी ने किया एमपी में निवेश

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी ने आने वाले 1.5 सालों में 20 हजार करोड़ का निवेश करने की घोषणा की है. इसके साथ ही अनिल अंबानी ने एमपी में अपनी निवेश 30 हजार करोड़ से इनक्रीज करके 60 हजार करोड़ तक करने की घोषणा की है. गौरतलब है कि इस गोदरेज ग्रुप के आदि गोदरेज ने कहा एमपी के इंडस्ट्रियल सेक्टर में हर काम बहुत आसानी और ईजिली होते हैं. उन्होंने कहा कि वह पिछले 27 सालों से एमपी में काम कर रहे हैं. इसके साथ ही श्री गौतम अडानी ने एमपी में अगले पांच सालों में 20 हजार करोड़ का निवेश करने की घोषणा की.

अनिल अंबानी ने की मुख्यमंत्री की तारीफ

ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट में अनिल अंबानी ने एमपी सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि ट्रांसपेरेंट गवर्नेंस, सीएम की लीडरशिप और इंडस्ट्री फेवरिंग पॉलिसीज की तारीफ की. इस समिट में एलएनटी, टाटा ग्रुप, एसआर ग्रुप, वेस्पलाइन, पेंटालून, ऑस्ट्रेलियन जेएनएस ग्रुप और डीसीएम ग्रुप आदि ग्रुप्स ने शिरकत की.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk