इनमें गंभीरता दिखाने की जरूरत
दिल्ली कमिश्नर बस्सी ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसंत विहार हादसे के बारे में पूछने के लिए बुलाया था, और वह हाल के दिनों में ईसाई समुदाय के प्रमुख संस्थानों हो रहे हमले से परेशान दिखे. इस पर पीएम ने चिंता जताई और कहा कि ऐसी वारदातों को हल्के से न लेकर इनमें गंभीरता दिखाने की जरूरत है. वसंत विहार के होली चाइल्ड ऑक्सीलम स्कूल में प्रिंसिपल के दफ्तर में तोड़फोड़ हुई हैं. बस इतना ही नहीं प्रिंसिपल के ऑफिस से करीब आठ हज़ार रुपये भी चोरी हुए हैं. कमिश्नर ने कहा कि हमने पीएम को अश्वासन दिया है कि हम इस मामले को बहुत जल्द सुलझा लेंगे. इसके अलावा गिरिजाघरों की सुरक्षा बढा़ने का भी आश्वासन दिया है. सूत्रों की मानें दिल्ली में बढ़ते अपराधों की वजह भी पीएम ने कमिश्नर से इसका कारण पूछा. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृहसचिव से भी फोन पर बात की. इस दौरान मोदी ने कहा है कि अपराधियों और स्कूल मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाए. इसके अलावा अऱविंद केजरीवाल ने भी होली चाइल्ड ऑक्सिलिम स्कूल पर हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

 

 

स्कूल में तोड़फोड़ क्यों करेगा
तोड़फोड़ और चोरी की घटना से प्रभावित इस स्कूल में जांच चल रही है. वहीं मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आज स्कूल का दौरा किया. वहीं इस पूरे मामले में फादर डोमिनिक ने कहा कि यह किसी साजिश के तहत किया गया है, अन्यथा कोई 8 हजार रुपये लेने के लिए स्कूल में तोड़फोड़ क्यों करेगा? आखिर किसी शिक्षण संस्थान में हमला करने का क्या मतलब है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में किश्चियन संस्थानों में हमले की घटनाएं थम नहीं रही हैं. 1 दिसंबर 2014 को दिलशाद गार्डन के चर्च में आगजनी, 7 दिसंबर को जसोला के चर्च में मास के दौरान पथराव, 3 जनवरी रोहिणी के चर्च में आग लगने का वाकया उसके बाद 14 जनवरी को विकासपुरी में चर्च में तोड़फोड़ और फिर 2 फ़रवरी को वसंत कुंज में चर्च में तोड़फोड़ की घटना हुई है.

 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk