लगातार बढ़ रही फॉलोवर की संख्या

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति युद्धोयोनो को अब पीछे छोड़ दिया है. योद्धोयोनो के टि्वटर एकाउंट पर 5,087,430 फॉलोवर थ्ो जबकि मोदी के फॉलोवरों की संख्या बढ़कर 5,087,980 हो गई है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब मोदी का मुकाबला अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ईसाइयों के धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस से है. फिलहाल ये दोनों उनसे काफी आगे हैं. ओबामा के 4 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर हैं जबकि पोप के लगभग 1 करोड़ 40 लाख हैं.

फेसबुक पर नंबर 2

इन दिनों भारत की यात्रा पर आई फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है कि,' ओबामा के बाद मोदी फेसबुक पर 1.89 करोड़ लोगों की पसंद के साथ दूसरे सबसे चहेते शख्स हैं. इसके साथ ही ट्विटर ने एक बयान में कहा,'उनके प्रशंसकों की बढ़ती तादाद जाहिर करती है कि सोशल मीडिया के इस मंच के जरिये बड़े पैमाने पर वह किस कदर लोगों से सक्रिय तौर पर जुड़े हैं , और इस शक्तिशाली चैनल का इस्तेमाल देशभर में फैले भारतीयों के साथ संपर्क बनाने में कर रहे हैं'.

ताज ने बढ़ाई रैंकिंग

मोदी की इस तरह से बढ़ती लोकप्रियता का मुख्य कारण्ा उनकी लोस चुनाव जीतना रहा. चुनाव जीतने के बाद से मोदी के ट्विटर एकाउंट के 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ चुके हैं. जबकि पीएम कार्यालय के आधिकारिक एकाउंट के फॉलोवर्स की तादाद उनके शपथ ग्रहण के बाद से 40 परसेंट बढ़ चुकी है. चुनाव जीतने के बाद उनके द्वारा किया गया ट्वीट 'इंडिया हैज वोन' भारत में सबसे ज्यादा बार रिट्वीट किया जाने वाला संदेश था.

National News inextlive from India News Desk