सरकार रोकेगी 7 जनवरी की हड़ताल

केंद्र सरकार ने सात जनवरी को होने वाली बैंक कर्मचारियों की हड़ताल रोकने के लिए अपनी कोशिशें शुरू कर दी हैं. इन कोशिशों के तहत मोदी सरकार ने इंडियन बैंक एसोशिएसन और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस को पांच जनवरी को मीटिंग के लिए बुलाया है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संगठन के जनरल सेक्रेटरी वेंकटाचलम ने बताया कि श्रम मंत्रालय की तरफ से बैंकों के संगठन इंडियन बैंक एसोशिएसन और बैंकिंग प्रोफेशनल्स की ऑर्गनाइजेशन यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस को बुलाया है. इस मीटिंग में दोनों पक्षों के बीच में सुलह कराने की कोशिश की जाएगी.

तो लंबी हड़ताल पर जा सकते हैं बैंक

वेंकटाचलम ने कहा कि बैंक कर्मचारियों ने सात जनवरी को हड़ताल पर जाना तय किया है. लेकिन अगर 5 जनवरी की मीटिंग में आईबीए पॉजिटिव प्रस्तावों के साथ आता है तो समस्या का आशिंक तौर पर समाधान निकाला जा सकता है. वहीं बैंक संगठनों ने कहा है कि अगर उनकी डिमांड्स को स्वीकार नही किया गया तो वह 21 जनवरी से 4 दिनों की हड़ताल पर चले जाएंगे.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk