दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के सर्वे में लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक को भी सराहा

RANCHI (25 May) : मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की ओर से सिटी के लोगों के बीच एक सर्वे किया गया। इस सर्वे में पूछा गया कि लोगों को मोदी सरकार के कौन-कौन से काम पसंद हैं? जवाब में म्फ् फीसदी लोगों ने कहा कि नोटबंदी का फैसला सबसे अच्छा रहा। ज्यादातर लोगों को शुरुआत में नोटबंदी के असर के कारण कुछ तकलीफें झेलनी पड़ीं, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद आम लोगों की धारणा भी बदल गयी। स्पष्ट है कि सरकार ने आम लोगों के बीच जो संदेश देने की कोशिश की, उसे लोग समझ भी गये हैं। हालांकि, फ्क् फीसदी महिलाओं ने सर्जिकल स्ट्राइक को सरकार का सबसे उम्दा कदम माना। महिलाओं ने नोटबंदी को दूसरा अच्छा फैसला माना है।

दूसरा च्वाइस सर्जिकल स्ट्राइक

इस सर्वे में सिटी के लोगों से पूछा गया कि नोटबंदी के अलावा सरकार का दूसरा कौन सा फैसला उन्हें पसंद है, तो म्भ् फीसदी लोगों ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ किये गये सर्जिकल स्ट्राइक को पसंद किया। आम लोगों से जब उनका तीसरा च्वाइस पूछा गया, तो उन्होंने वीआईपी कल्चर समाप्त करने के लिए लाल और नीली बत्ती पर रोक के फैसले के साथ-साथ उज्ज्वला योजना को एक साथ अच्छा फैसला बताया। दोनों ही फैसलों को ख्9-ख्9 फीसदी मत मिले।

किस फैसले को कितने फीसदी लोगों ने पसंद किया

नोटबंदी - भ्फ् फीसदी

सर्जिकल स्ट्राइक - ख्फ् फीसदी

जन-धन योजना - क्0 फीसदी

स्किल डेवलपमेंट - फ् फीसदी

स्मार्ट सिटी - फ् फीसदी

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ - ख् फीसदी

नो वीआईपी लाइट्स - ख् फीसदी

मुद्रा लोन योजना - ख् फीसदी

उज्ज्वला योजना - ख् फीसदी