-'मेक इन इंडिया' का नारा देने वाले चीन में बनवा रहे पटेल की मूर्ति

JAMSHEDPUR: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड में रघुवर दास 'थम्सअप सरकार' की तर्ज पर चल रही है। ये दोनों हर सुबह उठकर 'आज कुछ तूफानी करते हैं' की तरह बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, जो जमीन पर नहीं दिखतीं। ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ। अजय कुमार ने मंगलवार को कहीं। बिष्टुपुर के तिलक पुस्तकालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद डॉ। अजय ने कहा कि एक तरफ मोदी जी 'डिजिटल इंडिया' का बिगुल फूंकते हैं, तो दूसरी ओर इसी अभियान का प्रचार करने के लिए अमेरिकी कंपनी को 70 करोड़ रुपये दे देते हैं।

घटी राशन कार्ड की संख्या

'मेक इन इंडिया' का नारा देने वाले सरदार पटेल की वह मूर्ति चीन में बनवा रहे हैं, जो गुजरात में स्थापित की जाएगी। सवाल यह भी है कि उसके लिए जो लोहा एकत्र किया गया था, उसका मकसद क्या था? क्या यह मूर्ति भारत में नहीं बन सकती थी? यह ढोंगी राष्ट्रवाद नहीं तो क्या है? उसी तरह झारखंड में रघुवर दास की सरकार का राशनकार्ड बनाने के नाम पर कर रही है। पूरे देश में आबादी बढ़ रही है, लेकिन यहां घट रही है। पोटका में पहले क्9 हजार लोगों के राशनकार्ड थे, जो घटकर आठ हजार हो गए। घाटशिला में ख्ब् हजार से घटकर सात और चाकुलिया में ख्0 हजार की जगह छह हजार हो गए। यह सरकार बोलती कुछ है और करती कुछ है। केंद्र सरकार ने उस खेसारी दाल के आयात पर से रोक हटा दिया, जो करीब भ्भ् साल से बंद था। उस वक्त ही डॉक्टरों ने प्रमाणित किया था कि खेसारी दाल से लकवा की बीमारी होती है। इसी तरह विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमत फ्0 रुपये प्रति बैरल से कम हो गई है, इस लिहाज से पेट्रोल का दाम ख्0 रुपये प्रति लीटर होना चाहिए, लेकिन बिक रहा दोगुने दाम पर। हरियाणा और राजस्थान के पंचायत चुनाव में जो मापदंड बनाए गए, उससे करीब म्भ् प्रतिशत दलित चुनाव से वंचित हो गए। यह साजिश है, ताकि दलित लोकतंत्र की मुख्यधारा से दूर रहें। इन सब कार्यो से भाजपा का दलित-गरीब विरोधी चेहरा सामने आ गया है।