- सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला

VARANASI: समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह अंग्रेजों की तर्ज पर अलगाववाद को बढ़ावा देने में जुटी है। दंगे कराए जा रहे और लव जेहाद व घर वापसी जैसे जुमले उछाल कर जनता को भरमाने का प्रयास किया जा रहा। इसका ही परिणाम रहा कि भारत आए ओबामा ने सांप्रदायिकता से दूर रहने की सलाह देकर आईना दिखाया।

रविवार की सुबह वाराणसी आए अबु आसिम आजमी ने ये बातें एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल पर क्00 में क्00 अंक दिए जा सकते हैं लेकिन केवल बात करने में। कार्य की बजाय सिर्फ और सिर्फ प्रचार ही नजर आता है। इसमें बड़ी-बड़ी इवेंट मैनेंजमेंट कंपनियां तक लगाई गई हैं। रही बात विकास की तो देश-प्रदेश छोड़ दें, बनारस तक में केंद्र सरकार ने एक ईट नहीं रखी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस को क्योटो बनाने की बात की जा रही है। वास्तव में इस प्राचीन नगरी के दूसरे नगर से तुलना करना भी इसका अपमान है। केवल सफाई और तरक्की के कुछ काम करा दिए जाएं तो बनारस की तस्वीर बदल जाएगी। इससे इतर प्रदेश की सपा सरकार केवल और केवल विकास कार्य में जुटी है। बुनकरों को 70 रुपये में बिजली दी जा रही जबकि महाराष्ट्र में इस पर क्भ्00 से अधिक खर्च करने होते हैं। बिना किसी भेदभाव के किसान, मजदूर व नौजवान के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं।