विपक्ष ने उठाया मुद्दा

विपक्षी कांग्रेस ने शुक्रवार को दाऊद का मुद्दा एक बार फिर उठाया और भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के बयान पर सरकार से सफाई मांगी. मालूम हो कि गृह राज्यमंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी के संसद में बयान की आड़ में बासित ने दाऊद के पाकिस्तान में होने के बारे में पूर्व में सौंपे भारत के डोजियर (दस्तावेजी साक्ष्य) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने कभी भी दाऊद के प्रत्यर्पण की मांग लिखित में नहीं उठाई है.

सबको पता है कहां है दाऊद

ध्यान रहे कि गृह राज्यमंत्री चौधरी ने मंगलवार को लोकसभा में दाऊद के पाकिस्तान में होने के भारत के पहले के रुख के ठीक विपरीत जाकर बयान दिया. उन्होंने कहा था कि दाऊद कहां है, सरकार को जानकारी नहीं है. इस बयान पर विपक्ष के हो-हंगामे के बाद सरकार का रुख स्पष्ट करने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह सामने आए और उन्होंने कहा कि इस बारे में संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है कि दाऊद कहां है. यह सब जानते हैं कि दाऊद कहां छिपा है और कौन उसे संरक्षण दे रहा है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk