-पहडि़या मंडी में आठ कमरों में बंद हुई ईवीएम मशीनें, सुरक्षा के लिए लगाई गई पैरा मिलिट्री फोर्स

-हर रूम के बाहर दो CCTV कैमरे आसपास की एक्टिविटी को कर रहे वॉच

VARANASI: चुनाव खत्म होने के बाद मोदी, अजय राय और केजरीवाल समेत तमाम दूसरे नेताओं के मुकद्दर की पहरेदारी इन दिनों पहडि़या मंडी में पैरा मिलिट्री फोर्सेज कर रही है। विधानसभा वार आठ कमरों में बंद ईवीएम मशीनों की प्रॉपर चौकसी की जा रही है। वाच टॉवर से लेकर ईवीएम वाले कमरों के बाहर भारी फोर्स तैनात की गई है। यही नहीं स्ट्रांग रूम के आसपास कोई बाहरी भटक न सके इसके लिए मंडी में गश्ती दल का पहरा है। साथ ही स्ट्रांग रूम के आसपास की एक्टिविटी को वाच करने के दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं।

तैयारी हुई शुरू

पहडि़या मंडी में क्म् मई को वोटों की गिनती होनी है। इसके लिए यहां तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कमरों में टेबल कुर्सी, पंखे और कूलर लगाने का काम चल रहा है। मंगलवार को डीएम प्रांजल यादव पहडि़या मंडी में काउंटिंग की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान डीएम ने यहां आये पार्टियों के पोलिंग एजेंट्स संग स्कूटनिंग की, जिसमें सभी दलों को ईवीएम को कमरों में सील किए जाने के अलावा कई और जानकारियां दी गई। डीएम ने बताया कि इस बार पब्लिक ने वोट देने में काफी जोश दिखाया। बताया कि वोटिंग के बाद पहडि़या मंडी में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए प्रॉपर फोर्स को तैनात किया गया है।

ये है हाल

- पहडि़या मंडी में ईवीएम रखने के लिए बने हैं आठ कमरे।

-आठ विधानसभा वार अलग-अलग कमरों में रखी गई हैं ईवीएम।

- ख्भ्00 से ज्यादा ईवीएम में कैद है कैंडीडेट्स का भाग्य।

- ईवीएम की सुरक्षा के लिए पीएसी के जवान भी हैं तैनात।

- सीओ, मजिस्ट्रेट और लोकल पुलिस भी है ईवीएम की सुरक्षा में मुस्तैद।

- ईवीएम वाले हर कमरे के बाहर लगे हैं दो सीसीटीवी कैमरे।

- इन कैमरों से हर एक्टिविटी को वॉच कर रहा है कंट्रोल रूम