'इयर इन व्यू' की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति मुकेश अंबानी में लोगों की दिलचस्पी की बानगी मिली है. ये दोनों उन हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें इस साल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. सर्च इंजन याहू की रिपोर्ट से यह बात सामने आई. याहू इंडिया की सालाना रिपोर्ट 'इयर इन रिव्यू' के सातवें संस्करण में इस बाबत एक सूची जारी की गई है.

मोदी ने किया टॉप

साल में सबसे अधिक सर्च की गई 10 राजनीतिक हस्तियों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर हैं. उनके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नंबर है. सूची में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, रेलमंत्री सुरेश प्रभु तथा भाजपा महासचिव राम माधव का नाम भी शुमार है. यह समीक्षा भारत में याहू पर यूजरों की दैनिक खोज पर आधारित है. वे क्या पढ़ते और शेयर करते हैं, इसे भी समीक्षा का हिस्सा बनाया गया है. याहू ने मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' को साल की 'सबसे बड़ी वित्तीय घटनाओं' में शीर्ष पर रखा है. देश के सबसे प्रभावी लोगों की सूची में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी पहले स्थान पर हैं. उनके बाद टाटा समूह के मुखिया साइरस मिस्त्री व अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी का नाम है.

सचिन और सनी लियोन रहे टॉप पर
वित्तीय खबरों के लिहाज से सबसे अधिक चर्चित रही हस्तियों में एप्पल के सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, इंफोसिस के सीईओ व एमडी विशाल सिक्का, फ्लिपकार्ट के सचिन व बिन्नी बंसल तथा स्नैपडील के रोहित बंसल शामिल हैं. इसी तरह याहू पर सबसे अधिक सर्च किए गए क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. अपनी आत्मकथा के कारण वह सुखिर्यो में रहे. उनके बाद फिल ह्यूज और एमएस धौनी का नाम है. सनी लियोन लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा सर्च की गई सेलिब्रिटी में रहीं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk