आतंकियों की लिस्ट हुई जारी

डीजीपी (डायेरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) ऑफिस से 12 आतंकियों की लिस्ट जारी हुई है। इन आतंकियों की लिस्ट सभी डिस्ट्रिक्ट में भेज दी गई है। आईजी ऑफिस से इस लिस्ट को जोन के सभी थाने में भेजा गया है। लिस्ट में आतंकियों की पिक्चर और पूरी डिटेल है। लास्ट इयर बोधगया और पटना में सीरियल ब्लास्ट के बाद बिहार के तहसीन अख्तर और हैदर अली का नाम सामने आया था। खुफिया विभाग की मानें तो गैंग का मास्टर माइंड तहसीन अख्तर है। इसके साथ ही आजमगढ़ के रहने वाले छह आतंकियों और इंडिया में घुसपैठ कर छिपे आतंकियों की लिस्ट बनाई गई  है। पुलिस ने अब इसे सार्वजनिक कर दिया।  

यूपी में है एक्टिव

तहसीन के बारे में खुफिया विभाग ने खुलासा किया था कि इंडियन मुजाहिदीन ने बिहार के समस्तीपुर गांव के रहने वाले तहसीन ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है। हिंदी और अंग्रेजी भाषा के जानकार तहसीन को पाक में ट्रेनिंग के दौरान बम बनाने और उसे प्लांट करने के बारे में बताया गया है। पकड़े गए उसके साथी ने खुलासा किया था कि तहसीन को यूपी में रहने के निर्देश आकाओं ने दिए हैं।  

आतंकियों का स्लीपिंग मॉड्यूल

खुफिया डिपार्टमेंट के अफसर भी मानते हैं कि पूर्वांचल में आतंकी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल हो सकते है। उनका मानना है कि नेपाल बार्डर से जुड़ा होने के चलते आंतकी गोरखपुर को देश से आसानी भागने की जगह बना सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी नेपाल बॉर्डर पर कई आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पूर्वांचल हो सकता है टारगेट पर

खुफिया विभाग के अनुसार पूर्व में पकड़े गए आतंकियों ने साफ किया था कि यूपी के कई सिटी उनके निशाने पर है। खास तौर पर वह सिटी जिन्हें वर्किंग सेंटर आसानी से बनाया जा सकता है। नेपाल से जुड़े होने के चलते गोरखपुर हमेशा से आतंकियों की हिटलिस्ट में रहा है। मकर संक्रांति के अवसर पर इलाहाबाद में माघ मेला, बनारस में गंगा स्नान और गोरखपुर में खिचड़ी मेला एक बड़े आयोजन के रूप में फेमस है। जहां एक साथ लाखों लोगों की भीड़ जमा होती है। मकर संक्रांति से पहले खुफिया और पुलिस डिपार्टमेंट ने यूपी में अलर्ट करते हुए लिस्ट जारी की है।

दो बड़े कार्यक्रम है जनवरी मंथ में

जनवरी में गोरखपुर में दो बड़े कार्यक्रम है। पहला खिचड़ी मेला, यह एक महीने तक चलता है। गोरखनाथ मंदिर में देश-विदेश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचते हंै। इसके अलावा 23 जनवरी को भाजपा के फायर ब्रांड नेता नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाथ रैली भी प्रस्तावित है। इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस डिपार्टमेंट के माथे पसीना आ रहा है। उधर खिचड़ी मेले की सुरक्षा के लिए एटीएस के कमांडो को तैनात किया गया है। जबकि पिछली बार एटीएस टीम निरीक्षण के बाद लौट गई थी। रैली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस के अलावा कई सुरक्षा एजेंसी को  लगाया गया है।

ये है दस लाख के इनामी-

1- मो। तहसीन अख्तर उर्फ मोनू उर्फ हसन उर्फ मेमन

पिता- मो। वसीम अख्तर

स्थाई पता- मनियारपुर, पोस्ट- मुक्तापुर, थाना, कल्याणपुर

जिला-समस्तीपुर बिहार

खास प्वाइंट

- ऊर्दू, हिंदी एवं टूटी-फूटी अंग्र्रेजी जानता है।

- विद्यार्थी के रूप में रूम एवं होटल किराए पर लेता है।

- अपनी पहचान बदलते रहता है।

2- वकास उर्फ जावेद उर्फ अहमद

(पाकिस्तान का निवासी है)

- गोवा, बेंगलुरु, मुंबई और दरभंगा में रह चुका है।

- पंजाबी, ऊर्दू, हिंदी एवं टूटी-फूटी अंग्र्रेजी जानता है।

3- मो। रियाज उर्फ रियाज भटकल उर्फ इस्माइल शाहबान्द्री उर्फ रियाज इस्माइल शाहबान्द्री

पिता- इस्माइल शाहुल हम्मीद शाहबान्द्री

पता- फातिमा मंजिल, तेंगिनागुंडी कॉस, मदिना कॉलोनी, भटकल

जिला- उत्तर कन्नाडा (कर्नाटक)

4- मोहसीन इस्माइल चौधरी उर्फ सैयद उर्फ मोहसीन चौधरी

पिता- इस्माइल इब्राहिम चौधरी

पता- घर संख्या 03, पहला तल, मनीषा कॉम्पलेक्स, मीठा नगर, कोंढवा खुर्द, पूर्ण (महाराष्ट्र)

स्थाई पता- गांधी मूर्ति के नजदीक, ऊपर देना बैैंक, सारू नगर (हैदराबाद)

5- आमीर रजा खान उर्फ परवेज उर्फ रिजवान उर्फ मुतक्की

पिता- इशक अली खान

पता- घर संख्या 38 डी, मफीदुल इस्लाम लेन, थाना बेनियापुकुर, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

स्थाई पता- महेयान, थाना मोहनपुर

जिला- गया (बिहार)

6- मो। इकबाल उर्फ इकबाल भटकल उर्फ शाहबान्द्री उर्फ मो। भाई उर्फ बड़ा भाई

पिता- इस्माइल शाहुल हम्मीद शाहबान्द्री

स्थाई पता- मकान नंबर 314, फातिमा मंजिल, तेंगिनागुंडी कॉस, मदिना कॉलोनी, भटकल

जिला- उत्तर कन्नाडा (कर्नाटक)

7- डॉ। शाहनवाज आलम

पिता- शादाब अहमद उर्फ मिस्टर

पता- संजरपुर, थाना सरायमीर, तहसील निजामाबाद

जिला- आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)

8- आरिज खान उर्फ जुनैद

पिता- स्व। जफर आलम खान

पता- बाज बहादुर, कोट किला एरिया, थाना कोतवाली

जिला आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)

9- मो0 साजिद उर्फ बड़ा साजिद

पिता-कुरैशान

पता-  संजरपुर, थाना सराय मीर, तहसील निजामाबाद

जिला- आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)

10- मो। खालिद

पिता- स्व सगीर अहमद

पता-  संजरपुर, थाना सराय मीर, तहसील निजामाबाद

जिला- आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)

11- मिर्जा शादाब बेग

पिता- मिर्जा एहतेशाम बेग

पता- राजा का किला, थाना कोतवाली

जिला- आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)

12-  हैदर अली उर्फ अब्दुल्ला

पिता- आलम अंसारी

पता- खिरियामा, थाना मदनपुर

जिला- औरंगाबाद, बिहार

अस्थाई पता- रांची, झारखंड  

ये हैं पांच लाख रुपए के इनामी-

1- नूमन अंसारी

पिता- सुल्तान अंसारी

पता- सेठियो, धुरवा, थाना रॉची, झारखंड

2- तौफिक अंसारी

पिता-ताजमूल अंसारी

स्थाई पता- सेठियो, थाना धुर्वा, रांची, झारखंड

3- मोजिबुल्लाह

पिता- जबिर अंसारी

स्थाई पता- चकला, मकान नंबर 61, थाना ओरमांझी, रांची झारखंड  

डीजी ऑफिस से आतंकियों की लिस्ट जारी हुई है। वे पहले से वांछित हैं। पॉजिटिव डायरेक्शन के तहत सभी थानों को लिस्ट भेज कर लिए निर्देश जारी किया गया है। बॉर्डर एरिया में पुलिस को एक्टिव किया गया है।

-जकी अहमद, आई जी जोन

नेपाल बॉर्डर भारत विरोधी गतिविधियों का अड्डा है। कई बार बॉर्डर एरिया में आतंकी गतिविधियां भी देखी गई हैं। मकर संक्रांति पर गोरखपुर में लाखों श्रद्धालु आते हैं। हम पूरी तरह से सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एटीएस के कमांडो भी लगाए गए है। प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था में लगा है।

योगी आदित्य नाथ, सदर सांसद और गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी