कमेटी ने नहीं दिया था पीएम को निमंत्रण

श्री रामलीला कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समारोह में आने का निमंत्रण नहीं दिया था. कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि वह केवल कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों को ही बुलाते हैं. यहां मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी भी पहुंचे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हर साल यह त्योहार अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल में मनाते थे, लेकिन इस बार वह भी सुभाष मैदान पहुंचे. मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद थे.

राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत है. कार्यक्रम में राजनीतिक दिग्गजों ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर भी उड़ाया. आयोजकों ने राष्ट्रपति को त्रिशूल, उपराष्ट्रपति को गदा, प्रधानमंत्री को तलवार और कांग्रेस अध्यक्ष को तीर-धनुष भेंट किया. चौकस सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुभाष मैदान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे से गूंज गया.

दशहरा: बुराई पर अच्‍छाई की जीत के लिए एक हुए पीएम,सोनिया और मनमोहन

राजनाथ ने भी जलाया पुतला

लालकिला मैदान में लवकुश रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अभिनेता विवेक ओबेरॉय मौजूद रहे. गृहमंत्री ने तीर चलाकर रावण का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा कि विजयादशमी सत्य की जीत का परिचायक है. राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं. विवेक ओबेरॉय ने कलाकारों, दर्शकों और आयोजकों को बधाई दी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk