नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

मोदी ने कहा, "न तो केंद्र की यूपीए सरकार को झारखंड की फिक्र है और न राज्य सरकार को."

उन्होंने कहा, "जो लोग खुद ज़िम्मेदार हैं, परिस्थिति से बाहर निकालने की ज़िम्मेदारी है वे भी दायित्व नहीं निभाते, आकाशवाणी की तरह शब्दों को छोड़ देते हैं. अचानक आकाशवाणी कर के छिप जाते हैं. पुराणों के ज़माने में आकाशवाणी लोगों को सोचने के लिए मजबूर करती थी."

उन्होंने आगे कहा, "आज आकाशवाणी आप के छल-कपट को प्रदर्शित करती है. जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास साफ़-साफ़ दिखता है."

क्लीन चिट

गुजरात दंगों के संबंध में गठित एसआईटी की क्लोज़र रिपोर्ट के ख़िलाफ़ ज़किया जाफ़री की अपील अदालत में खारिज होने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली रैली थी.

उन्होंने कहा, "यह राज्य दुनिया के समृद्ध देशों की बराबरी में हो सकता है इतनी संपदा का ये राज्य ग़रीब क्यों है? अमीर राज्य में ग़रीबी क्यों पल रही है इसका जवाब जिस दल के लोगों ने आज़ादी के बाद देश की बागडोर संभाली है उन्हें देना पड़ेगा."

मोदी ने लोगों से अपील की कि झारखंड की सभी सीट पर भाजपा को जिताएं. उन्होंने कहा, "2014 में चुनाव हैं, झारखंड में 14 सीटें हैं, 14 में सभी 14 सीटों पर भाजपा को जिताएं."

झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों में से अभी भाजपा के पास सात सीटें हैं.

International News inextlive from World News Desk