मोदी शनिवार सुबह एक हेलीकाप्टर में बैठ कर छह गांवों का दौरा करेंगे और पीड़ित परिवारों से मिलेंगे.

पटना विस्फोटों के बाद भाजपा के नेताओं ने देश के 23 अलग अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अलग अलग आरोप लगाए.

किसी ने कहा वो सिर्फ कांग्रेस के करीब आना चाहते हैं, किसी ने सुरक्षा में ढील की बात कही. लेकिन एक बात सभी ने कही कि वो मृतकों के परिवार वालों से मिलने भी नहीं गए.

इसके बाद नीतीश कुमार ने अपने एक भाषण में नरेंद्र मोदी के गांधी मैदान के भाषण का ठोस जवाब देने की कोशिश की. लेकिन इस भाषण में  बम के पीड़ितों से सहानुभूति न दिखाने पर वो भाजपा के बिहार अध्यक्ष सुशील मोदी की आलोचना का शिकार बने.

नीतीश के गढ़ में सेंध

ऐसे में नरेंद्र मोदी पीड़ित परिवारों से मिलने बिहार जा रहे हैं. ज़ाहिर है मोदी के इस दौरे के लिए उनके समर्थक उनकी सराहना करेंगे. उनके आलोचक कहेंगे वो इसका राजनीतिक लाभ लेने कि कोशिश कर रहे हैं.

 नीतीश कुमार अपने बचाव में ये कह सकते हैं कि  बम विस्फोट कि रात वो घायलों से मिलने अस्पताल गए थे लेकिन उनके आलोचक उन्हें याद दिला सकते हैं कि मुख्यमंत्री कुछ महीने पहले मिडडे मील स्कीम के अंतर्गत भोजन करने के बाद मरने वाले स्कूल के बच्चों के परिवार वालों से अब तक नहीं मिले हैं.

पटना में मोदी: घावों पर मरहम या सियासी दांव?

वहीं नरेंद्र मोदी के बारे में भी उनके आलोचक ये कहते हैं कि वो दस साल बाद गुजरात दंगों के पीड़ित परिवारों से मिलना तो दूर उनके आंसू पोछने भी नहीं गए. लेकिन ये दस साल पुरानी बात है और कहते हैं राजनीति में एक सप्ताह एक लम्बा समय होता है.

रविवार को गांधी मैदान में अपने भाषण के बाद एक सप्ताह के अंदर राज्य में लौटने का मतलब साफ़ है कि उन्हें ये अंदाज़ा हो गया कि बिहार में उनकी रैली सफल रही है और नीतीश कुमार के गढ़ में सेंध मारने में वह कामयाब रहे हैं.

दूसरी तरफ उनके आलोचकों को इसमें संदेह नहीं कि बिहार में पीड़ितों के परिवारों से मिलने के पीछे  मोदी की रणनीति के पीछे राजनीति है और ये भी कि आगामी आम चुनावों को देख कर ये क़दम उठाया जा रहा है.

अमरीका में नरेंद्र मोदी कि राजनीति पर गहरी निगाह रखने वाले सियासी पंडित सदानंद धूमे कहते हैं मोदी का ऊंचा क़द उनकी योग्यता, ईमानदारी और कड़ी मेहनत की विजय का प्रतिनिधित्व करता है लेकिन साथ ही उनके कई विरोधियों के लिए वो नग्न महत्वाकांक्षा और आत्म उन्नति के एजेंट हैं.

कहा जाता है कि मोदी की राजनीति नैतिकता के आधार पर है. उनके परस्पर विरोधी और उनके समर्थक उनकी नैतिकता पर निर्भर राजनीति को सामने रख ही अपनी राय बनाएंगे.

दोनों पक्ष बिहार में बम विस्फोटों के घायलों से नरेंद्र मोदी की कल की मुलाक़ात को सियासी नैतिकता के इसी तराज़ू में तोलेंगे.

International News inextlive from World News Desk