IT सिटी को होगा सुंदरीकरण  
नरेंद्र मोदी आइटी कंपनी इंफोसिस के मैसूर कैंपस को देश की पहली मॉडल स्मार्ट सिटी के रूप में इस साल अप्रैल में समर्पित करेंगे. कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का ने बुधवार को मोदी से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी. सिक्का ने बताया कि प्रधानमंत्री इसके लिए राजी हो गए हैं. सिक्का के मुताबिक, इस मुलाकात में स्मार्ट सिटी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा हुई. अन्य बड़ा क्षेत्र इनोवेशन का है, जो प्रधानमंत्री का सपना है. कंपनी के पास 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,000 करोड़ रुपये) का इनोवेशन फंड है. इसमें से आधी यानी 1,500 करोड़ रुपये की रकम सिर्फ आइटी एवं अन्य सेवाओं के इनोवेशन के लिए ही होगी.

मैसूर की स्मार्ट सिटी
स्मार्ट सिटी के बारे में सिक्का ने कहा कि इंफोसिस का कैंपस दुनिया में सबसे मजेदार जगहों में से एक है. यह ऊर्जा की बचत करने और पर्यावरण को बढ़ावा देने वाला है. यह कैंपस एक छोटी स्मार्ट सिटी है. इसे पहला मॉडल स्मार्ट शहर बनाने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने मैसूर कैंपस आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इंफोसिस 2016 में होने वाले उज्जैन कुंभ मेले के प्रबंधन के लिए सॉफ्टवेयर भी बनाएगी.’कंपनी के मैसूर कैंपस में 30 हजार लोग रहते हैं. वे किसी भी दिए गए वक्त में काम करते हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk