थोड़ा बहुत बदले चीनी भी

चीन यात्रा पर पीएम मोदी ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि अगर चीन को भारत के साथ संबंधों को मजबूत करते हुए आगे बढ़ना है तो उसे भी अपने रुख में थोड़ा फेरबदल करना होगा. पीएम ने कश्मीर के पीओके क्षेत्र में चीन की उपस्थिति पर अपनी असहमति साफ तौर पर जताई. इसके अलावा स्टेपल्ड वीजा पर बिना लाग-लपेट के अपनी बात रखते हुए मोदी ने जिनपिंग से पूछा कि आखिर चीन अरुणाचल प्रदेश के लोगों को स्टेपल्ड वीजा क्यों दे रहा है.

 24 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

पीएम मोदी की इस चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य 24 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम, माइनिंग एंड मिनरल सेक्टर में मदद, अहमदाबाद में महात्मा गांधी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में चीन की मदद, चीन में योग कॉलेज, स्पेस सेक्टर में परस्पर सहयोग और टूरिज्म सेक्टर पर समझौते किए गए. इसके अलावा नीचे लिखे क्षेत्रों में दोनों देशों के मध्य समझौते हुए.

•चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल डिपार्टमेंट के साथ भारतीय विदेश मंत्रालय का समझौता.

•चीन की सरकारी प्रसारण कंपनी सीसीटीवी और दूरदर्शन के बीच सहयोग.

•टूरिजम के सेक्टर में सहयोग.

•इंडिया-चाईना थिंक टैंक की स्थापना

•भूकंप विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सहयोग

•चीन के डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर और नीति आयोग के बीच सहयोग.

•समुद्र विज्ञान, क्लाइमेट चेंज के क्षेत्र में सहयोग.

•चेंगडू और चेन्नई में खुलेंगे कौंसुलेट.

•ट्रेड निगोशिएशन के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने के मद्देनजर से कौंसुलेटिव मेकेनिजम तैयार किया जाएगा.

•इंपोर्ट के क्षेत्र में सेफ्टी रेगुलेशन.

•भू विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग.

•दोनों देशों के राज्यों और म्यूनिसिपैलिटीज के बीच सहयोग- इंडो चाइना लीडर्स फोरम की शुरुआत.

•सिस्टर सिटीज चेन्नई और चेंगड़ू के बीच

•सिस्टर सिटीज हैदराबाद और क्विंगडाऊ,

•सिस्टर सिटीज औरंगाबाद और डनहंग में बनेंगे

•सिस्टर सिटीज कर्नाटक और सिचुआन के बीच

•गांधीवादी अध्ययन के लिए सेंटर बनेगा.

•वोकेशनल एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में सहयोग

•रेलवे के क्षेत्र में सहयोग.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk