वो दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक में हिस्सा लेकर शुक्रवार को ही स्वदेश लौटे हैं.

उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग के जुर्म में सज़ा पाने वाले मोहम्मद आमिर के बारे में कहा कि उन्होंने ये मुद्दा आईसीसी के सामने उठाया है, जिसने कानून में बदलाव के लिए एक नई समिति बनाई है.

ये समिति जून में आमिर के मामले की समीक्षा करेगी. सेठी ने उम्मीद जताई की आमिर की सज़ा पांच साल से घटा कर चार साल कर दी जाएगी.

2010 में ब्रिटेन के दौरे पर गई  पाकिस्तानी टीम के तीन क्रिकेटरों मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ़ और सलमान बट को स्पॉट फिक्सिंग के लिए पांच-पांच साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था. ये प्रतिबंध 2015 में खत्म होगा.

भारत की मंज़ूरी का इतंज़ार

अगर जून में मोहम्मद आमिर की सज़ा को घटा कर चार साल कर दिया गया तो वो तत्काल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

नजम सेठी ने ये भी कहा कि अगले साल पाकिस्तान आईसीसी का अध्यक्ष नामजद करेगा.

उन्होंने बताया कि आईसीसी की बैठक के दौरान आठ साल के लिए पाकिस्तानी टीम के घरेलू और विदेशी दौरे तय कर लिए हैं. इनसे पाकिस्तान को 30 अरब रुपये की आमदनी होगी.

उन्होंने बताया कि भारत के साथ भी सीरिज़ के समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं और अब इस बारे में भारतीय बोर्ड की अंतिम मंजूरी का इंतजार है.

International News inextlive from World News Desk