न्यूज है कि इस टीम ने इंडिगो एअरलाइन स्टाफ के साथ मिसबिहेव किया और उसके बाद टीम को फ्लाइट से उतार दिया गया. इस टीम के साथ सीनियर सर्दन एक्टर मोहन लाल, सुरेश नायर, संतोष सलीबा और प्रजोद भी शामिल थे. टीम के एक मेंबर राजीव पिल्लई ने बताया 'हम टीम के कुछ सीनियर मेंबर्स के साथ कोच्चि से हैदराबाद जा रहे थे. तभी दो एअरहोस्टेस आईं और उन्होंने सिक्योरिटी डायरेक्शन देना स्टार्ट किए, तो टीम के कुछ मेंबर्स ने क्लैप करना स्टार्ट कर दिया अपने लास्ट CCL मैच को जीत कर सेमी फाइनल में पहुंचने के बाद हम सभी खुश और एक्साइटेड थे और जोक्स क्रैक कर रहे थे लेकिन एअरहोस्टेस ने इसे अदरवाइज लेकर कैप्टन से कंप्लेन कर दी कि हमने उनके साथ मिसबिहेव किया. उन्होंने यह भी अनाउंसमेंट कर दिया कि प्लेन तभी टेक ऑफ करेगा जब हम फ्लाइट से उतर जाएंगे.'

पिल्लई ने ये भी बताया कि टीम बार बार एअरलाइन से पूछ रही थी कि वे उन्हें उतरने का क्यों कह रहे हैं. दूसरे पैंसर्ज भी हमारे फेवर में थे उन्होंने एयरलाइन अथॉरिटीज से कहा भी कंप्लेन करने वाली एयरहोस्टेज काफी एरोगेंट थी, लेकिन कैप्टन अड़े रहे और हमें फ्लाइट छोड़नी पड़ी. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के अनुज राय ने न्यूज कंफर्म करते हुए बताया ' टीम अपनी जीत से काफी एक्साइटमेंट में थी और एअरलाइन क्रू ने हो सकता है उन्हें शांति बनाए रखने को कहा हो जिसके चलते कुछ ईगो प्राब्लम हो गयी हो.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk