दो माह पहले हुआ था परिचय

डीसीपी दक्षिण जिला बीएस जायसवाल के मुताबिक, 24 वर्षीय अभिनंदन वर्मा मूलरूप से बिहार के गया जिले का रहने वाला है. वह ताप्ती छात्रावास में रहता है. उसने इसी वर्ष बीए स्पेनिश लैंग्वेज से पास किया है. जबकि 21 वर्षीय पीडि़त छात्रा शिप्रा छात्रावास में रहती है. वह राजस्थान की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही दोनों में परिचय हुआ था.

साथ जाने से मना किया तो जड़ दिया थप्पड़

रविवार रात 11 बजे जेएनयू परिसर में प्रशासनिक भवन के पास जब छात्रा अकेली घूम रही थी, तभी वहां अभिनंदन आया. उसने छात्रा से पांच मिनट बात की और साथ चलने को कहा. जब छात्रा ने मना किया तो उसने थप्पड़ जड़ दिया. विरोध करने उसने छात्रा का गला दबाते हुए जान से मार डालने की धमकी दी. छात्रा किसी तरह छात्र के चंगुल से छूटकर रोते हुए अपने हॉस्टल आ गई.

एक हफ्ते पहले एक स्टूडेंट ने कुल्हाड़ी से किया था हमला

मालूम हो कि एक हफ्ते पहले ही जेएनयू में क्लास रूम के अंदर कोरियन लैंग्वेज की एक छात्रा पर छात्र आकाश ने कुल्हाड़ी और चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया था. उसके बाद आरोपी ने जहर खाकर जान दे दी. गंभीर रूप से जख्मी छात्रा का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अभिनंदन और आकाश अच्छे दोस्त थे. जेएनयू में दाखिला लेने पर जब आकाश को छात्रावास नहीं मिला था तो अभिनंदन ने ही उसे ताप्ती छात्रावास के अपने कमरे में रखा था. आकाश की मौत के बाद से अभिनंदन परेशान रहने लगा था. दोनों गया जिले के रहने वाले हैं.

National News inextlive from India News Desk