Easy है सब कुछ
इस वेबसाइट को काफी ईजी एक्सेसिंग बनाया गया है। वेबसाइट को ओपेन करने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे.  सहूलियत के अकॉर्डिंग हिंदी या इंग्लिश लैंग्वेज चूज करें। क्लिक करते ही कंप्यूटर एक्सेसिंग के सारे ऑप्शंस ओपेन हो जाएंगे। जैसे-कैसे कंप्यूटर ओपेन करें या कैसे किसी फाइल में जाएंवगैरह-वगैरह। वहीं दूसरे ऑप्शन इंटरनेट की जानकारी पर क्लिक करते ही आपको इंटरनेट एक्सेसिंग के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा यहां पर चैट व ई-मेल और वीडियो ऑनलाइन जैसे ऑप्शंस भी मौजूद हैं, जिन्हें आप एंज्वाय कर सकती हैं।

अब नहीं होना पड़ेगा dependent
इंटरनेट पर अगर कोई इन्फॉर्मेशन एक्सेस करनी होती है, तो हाउस वाइव्स का घर के बच्चों या दूसरों पर डिपेंड होना पड़ता था, लेकिन अब आपको इसके इंटरनेट या कंप्यूटर ऑपरेट करने के लिए किसी दूसरे पर डिपेंड होने की जरूरत नहीं है क्योंकि गूगल द्वारा लांच की गई इस वेबसाइट से आप घर बैठे ही कंप्यूटर ऑपरेटिंग और इंटरनेट एक्सेस करना सीख सकती हैं।

गागर में है सागर
इस वेबसाइट पर आपको फीमेल्स के लिए जरूरी हर इन्फॉर्मेशन मिल जाएंगी। जैसे हाऊ टू लीड ए बेटर लाइफ के फंडे, बच्चों की देखभाल, रेसिपीज, बजट, हेल्थ, मैटरनल इंफॉर्मेशन, स्टाइल एंड Žयूटी टिप्स, इसके अलावा कई तरह की अदर इंफॉर्मेशंस के लिए कई सारे लिंक्स हैं।

'वेबसाइट से घर बैठे ही कंप्युटर सीख जाउंगी। पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे.'
-अपर्णा सेन, साकची  

'ये वेबसाइट उन महिलाओं के लिए काफी यूजफुल है, जो वक्त की कमी के कारण कंप्यूटर और इंटरनेट एक्सेसिंग नहीं सीख पाईं, और अब उम्र निकल जाने के कारण झिझकती हैं.'
-मोना चंद्रा, बिष्टुपुर

'चलो अच्छा है कम से कम अब घर पर हर रोज टीवी देखकर टाइम पास नहीं करना पड़ेगा, अब तो कंप्यूटर भी यूज कर सकते हैं.'
-दीप्ती मिश्रा,  बिष्टुपुर

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in