- दिन में छाए रहे बादल, लो प्रेशर जोन न बन पाने से नहीं हुई बरसात

>

BAREILLY:

शहर में पिछले दो दिनों से छाए बदलों ने मंडे को हल्की बारिश की। इससे लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की लेकिन बीच-बीच में धूप निकलने से लोगों को उमस नहीं भी सताया। वहीं, वेदर एक्सपर्ट नमी कम होने पर लो प्रेशर जोन में शहर को आने की संभावना जता रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में शहर में तेज हवा के साथ-साथ जबर्दस्त बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मंडे को शहर के आसपास के क्षेत्रो में करीब 5 एमएम बारिश दर्ज की।

मिली हल्की राहत

मंडे सुबह आसमान में बादल छाए और उन्होंने राहत की फुहारों का तोहफा शहरवासियों को दिया। वहीं, दिन में उत्तर-पूरब दिशा से हवा चलने से बादल नदारद हो गए। बादलों के छंटने से सुबह 10 बजे सूर्य देव के दर्शन हुए। जो दिन में एक बजे अपने धूप से लोगों के पसीने निकाले। दो बजे फिर कम दबाव का क्षेत्र बना और बादल बने लेकिन हवा की दिशा बदलने से सूर्यदेव और बादलों के बीच आंख मिचौली चलती रही। जबकि दोपहर में शहर के आस-पास के इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश की सूचनाएं मिलीं। तापमान गिरने और हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जबकि उमस हावी रही। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा ने लो प्रेशर जोन बनने पर बारिश की संभावना जताई है।