पहले हॉकी इंडिया ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को 25-25 हज़ार रुपए इनामी राशि के रूप में देने की घोषणा की थी। लेकिन कप्तान राजपाल सिंह ने इस पर नाराज़गी जताई और टीम ने ये राशि लेने से इनकार कर दिया।

बुधवार को ये मामला मीडिया में छाया रहा, जिसके बाद खेल मंत्री अजय माकन ने विजेता टीम के हर खिलाड़ियों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की।

योजना

इसके अलावा पंजाब सरकार ने भी विजेता टीम को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। हालाँकि अजय माकन का कहना है कि खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने की ये योजना पहले से ही लागू है। उन्होंने कहा, "सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों और टीम को पुरस्कृत करती है। एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को तीन लाख रुपए और टीम के हर सदस्य को डेढ़ लाख रुपए दिए जाते हैं। हम हॉकी खिलाड़ियों पर कोई अहसान नहीं कर रहे."

बुधवार को हॉकी टीम के कप्तान राजपाल सिंह ने हॉकी इंडिया की ओर से विजेता टीम के हर खिलाड़ियों को 25-25 हज़ार रुपए दिए जाने पर निराशा जताई थी और कहा था कि ये धनराशि विजेता टीम के मनोबल को कम करेगी।

खेल मंत्रालय के अलावा पंजाब सरकार ने विजेता टीम को एकमुश्त 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ये घोषणा की और कहा कि ये खिलाड़ी राष्ट्र का गौरव हैं।

International News inextlive from World News Desk