- चौैबेपुर निवासी व्यक्ति ने बेटे की पुलिस विभाग में नौकरी के लिए दिए थे रुपये

-नौकरी मिली नहीं और रुपये लेने वाला देने लगा धमकी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गुरुवार को भुक्तभोगी की तहरीर पर कैंट थाने में जितेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत व धमकाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आ गया झांसे में

उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्ष 2013 मई व जून में 41610 आरक्षियों के भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था। उस समय चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी सिधीश कुमार सिंह ने अपने बेटे रत्‍‌नदीप सिंह को भर्ती कराने के लिए मछली शहर (जौनपुर) कुंवरपुर के जितेंद्र को पांच लाख रुपये दिए थे। वह लखनऊ में सिधीश के बड़े भाई के घर किराए पर रहता था। भुक्तभोगी अपने भाई के घर अक्सर जाया करता था। इस दौरान आरोपी से जान पहचान हो गई। सिधीश के बड़े भाई ने बताया कि जितेंद्र की पुलिस विभाग में जान पहचान बहुत है। रत्‍‌नदीप को वह भर्ती करा देगा। आरोपी ने रुपये की मांग की। इस दौरान दो बार में पांच लाख रुपये आरोपी के बैंक खाते में डाले गए। पुलिस भर्ती की परीक्षा के बाद जब परिणाम निकला तो रत्नदीप का नाम नहीं था। इसके बाद जितेन्द्र से रुपये वापस मांगे गए तो वह रुपये देने की बजाय धमकी देने लगा। भुक्तभोगी ने बताया कि जितेन्द्र ने लखनऊ की गीता देवी के पुत्र गौरव सिंह को भी भर्ती कराने के लिए चार लाख रुपये लिए हैं। इस घटना को लेकर सिधीश कुमार सिंह ने कैंट थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।