- छाए रहेंगे बादल, होगी बारिश

LUCKNOW: रमझिम फुहारों और ठंडी हवा के झोकों के साथ आए सुहावने मौसम ने लखनवाइट्स को थोड़ी राहत दी। बुधवार सुबह हुई मानसून की पहली बारिश देखकर लखनवाइट्स के चेहरे खिल उठे। हालांकि शाम तक बादल छाये रहने से उमस ने अपना दबदबा कायम रखा।

हल्की-हल्की बारिश

बुधवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो बाहर हल्की रिमझिम बारिश हो रही थी। ठंडी हवाएं भी चल रही थी जिसके कारण तापमान गिर गया। ऐसे में दोपहर तक मौसम खुशनुमा रहा। हालांकि दोपहर में उमस ने कुछ परेशान किया, लेकिन बाद में आसमान साफ होने पर मौसम ठीक रहा। शाम को फिर बादल राजधानी को घेरे रहे।

गरज-चमक के साथ

मौसम आंचलिक विज्ञान केन्द्र के अनुसार बुधवार को सिटी का अधिकतम तापमान फ्भ्.फ् डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से ब् डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ब् डिग्री कम दर्ज किया गया जो ख्फ्.भ् डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पिछले चौबीस घंटों के दौरान भ्.ख् मिमी। बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।