LUCKNOW:मानसून आ गया है, लेकिन अभी झमाझम बारिश होने का लखनवाइट्स को इंतजार है। शनिवार को दिन भर कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई तो ज्यादातर इलाकों में काले बादल डराकर वापस चले गए। लोग इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि शनिवार से झमाझम बारिश होगी। बारिश शुरू भी हुई लेकिन लखनवाइट्स को भीगने का मौका ही नहीं मिला। लखनऊ में जहां बारिश हुई वहां इतनी बूंदे भी न टपकी कि रोड्स गीली हो जाएं। उमस भरी गर्मी ने अलग से परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सिटी का अधिकतम तापमान फ्फ्.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से क् डिग्री कम रहा। मिनिमम तापमान ख्भ्.ख् डिग्री रहा। साथ ही ब्.ख् मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार संडे और मंडे को गरज चमक के साथ झमाझम बारिश के आसार है। अधिकतम तापमान फ्क् डिग्री रहने का अनुमान है।