Monsoon or Pre-Monsoon!!

संडे की शाम पूरे शहर में हुई तेज बारिश मानसून रेनफॉल या प्री मानसून बरसात है। इसको लेकर मौसम वैज्ञानिकों के जवाब अलग-अलग रहे। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा। अनिरूद्ध दुबे ने कहा कि सैटरडे को मानसून ईस्टर्न यूपी में था। सोनभद्र, मिर्जापुर में बारिश हुई थी। ईस्टर्न यूपी से कानपुर तक आने में कम से 3-4 दिन लग जाते हैैं। लो प्रेशर एरिया डेवलप होने के कारण बरसात हुई है। मंडे को भी  बारिश होगी। वहीं चकेरी मेट सेक्शन के मुताबिक ये मानसून का फस्र्ट अप्रोच है। मंडे को भी बरसात होगी। वहीं सीएसए के टेक्निकल वेदर ऑफिसर राजवीर सिंह ने कहा कि संडे को प्री मानसून रेनफॉल हुई है।

सुबह सुहानी, शाम डरावनी
संडे को सुबह से ही मौसम खुशगवार रहा है। सुबह रिमझिम बारिश भी हुई, जिससे उमसभरी गर्मी छू मन्तर हो गई। इससे मौसम और सुहाना हो गया। हॉलीडे होने के कारण लोग सुहाने मौसम का इंज्वॉय उठाने के लिए फैमिली के साथ निकल पड़े। हालांकि शाम होते-होते एकबार बादल फिर बरस पड़ेे। पहले चकेरी साइड हुई और कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ पूरे शहर में झूमकर बरसात शुरू हो गई। अचानक तेज हवाओंं ने भी आंधी का रूप ले लिया और जोरदार आवाजों के बिजली कडक़ने लगी। ऐसा लगा कि आसपास ही कहीं बिजली गिर रही हो.74 किलोमीटर पर ऑवर की रफ्तार से चल रही हवाओं और बिजली कडक़ने से लोगों को जहां जगह मिली वहीं दुबक गए। देरशाम तक बारिश का दौर जारी रहा। चकेरी मौसम विभाग के मुताबिक शाम 5.30 बजे तक 25.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।

2013 में हुई बारिश
मई-  41.8 एमएम(31 मई को)
अप्रैल- 0 एमएम
मार्च- 1.9 एमएम
फरवरी- 21.2 एमएम
जनवरी- 4.5 एमएम


पिछले वर्षो में हुई बारिश
2012- 776 एमएम
2011- 905 एमएम
2010- 998 एमएम
2009- 809 एमएम
2008- 1175 एमएम



लापरवाही उनकी, खामियाजा कानपुराइट्स ने भुगता
मानसून की तैयारियों में गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स की लापरवाही से संडे को हुई बारिश लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई। नाला सफाई कम्प्लीट न होने से वीआईपी रोड, सरोजनी नगर, मरियमपुर चौराहा, साकेत नगर रोड , सेवाश्रम रोड किदवई नगर, टाटमिल चौराहा, ब्रम्ह नगर चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, इन्द्रा नगर आदि में वाटर लागिंग हो गई। वहीं बालाजी चौराहा जवाहर नगर के पास सडक़ धंसने से ट्रक फंस गया। ये अच्छा रहा है कि संडे होने के कारण ऑफिस व मार्केट्स बन्द थे, वरना बारिश लोगों के मुसीबत साबित हुई। वहीं तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के दौरान झूल रही इलेक्ट्रिसिटी लाइन आपस में टकराने, पेड़ों की डालियां टूटने से सिटी के ज्यादातर हिस्सों की बिजली गुल हो गई। विकास नगर, खासबाजार, शिवाला, काहूकोठी, फीलखाना, कमला टॉवर, हरबंशमोहाल, हूलागंज, आरबीआई, ओईएफ आदि की सप्लाई रात क नॉर्मल नहीं हो सकी।