BAREILLY: पिछले दो दिनों से बारिश की आस में आसमान ताक रहे बरेलियंस को फ्राइडे देर शाम बारिश ने जमकर भिगोया। दिन भर यूं तो बादलों की लुका-छिपी जारी थी पर उमस के चलते लोगों के पसीने छूट रहे थे, लेकिन शाम ढलने के साथ ही मौसम के तेवर बदलने लगे और बादल जमकर बरसे। मानसून के सिटी में आने से ही लोगों के चेहरे पर राहत भरी मुस्कान आ गई और मौसम एकदम मस्त हो गया। वहीं वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक प्रीमानसून के केवल दो दिनों के भीतर ही करीब ब्0 एमएम तक बारिश हो जानी थी। लेकिन सायक्लोनिक इफेक्ट कम होने से देरी हो रही थी। अब शहर में मानसून ने फ्राइडे को दस्तक दे दी है, इसलिए अब हर दिन बारिश होने की संभावना है। फ्राइडे को सिटी का मैक्सिमम टेंप्रेचर फ्म्.म् और मिनिमम टेंप्रेचर ख्ब्.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।