Favorable हैं condition

भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची सेंटर के डायरेक्टर जीके मोहंती ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों मेंं मॉनसून अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में इंटर करेगा। सिटी में लास्ट ईयर 18 जून को मॉनसून ने इंट्री ली थी। इस साल भी इसके दस से 20 जून के बीच आने की पॉसिबिलिटीज है। सिटी में जून में मॉनसून सीजन में एवरेज 193.8 मिमी बारिश होती है। झारखंड में मॉनसून सीजन जून से सितंबर तक चलता है, जिसमें एवरेज 1086.4 मिमी बारिश होती है।

जुलाई है बारिश का महीना
मोहंती ने बताया कि मॉनसून में जुलाई मैक्सिमम बारिश वाला महीना होता है। इस महीने में एवरेज 18 दिनों तक बारिश होती है। उन्होंने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली द्वारा जारी मॉनसून फॉरकास्ट में इस साल मॉनसून देश के साथ ही झारखंड में भी जेनरल रहने की पॉसिबिलिटी है।