PATNA : पटना सहित पूरे बिहार में मानसून सामान्य हो गया है। शनिवार को राजधानी में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। शुक्रवार को पटना में 0.6 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। बारिश की वजह से पटना के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई। कई जगह जाम लग गया। बारिश से राजधानी का तापमान सामान्य से 7 डिग्री नीचे पहुंच गया। मौसम विाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को प्रदेश भर में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर बारिश होने की संावना है। 30 जुलाई तक बिहार के अधिकांश हिस्से में बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। गुरुवार की सुबह से ही पटना और आसपास के इलाके में बादल छाए रहे। पटना के शहरी क्षेत्र में 0.6 एमएम, बिक्रम में 8 एमएम, गया 3.4 एमएम, भागलपुर 4.7 एमएम, पूर्णिया 2 एमएम, जमुई में 9 एमएम, भभुआ में 7 एमएम, नवादा 6 एमएम और मुजफ्फरपुर में 5 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। मानसून के सक्रिय होने से पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। यहां अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।