And finally

इस बारिश और बदली ने चार दिन पहले ही 43 डिग्री में तप रहे शहर का अधिकतम तापमान मात्र 32 डिग्री सेल्सियस पर ला पटका। ठंडी-ठंडी हवाएं चल पड़ींकानपुराइट्स के चेहरे खिल उठे। उन्होंने दिल खोलकर मानसून का स्वागत किया। बारिश में जमकर भीगे।

पर मुश्किलें भी

हालांकि बारिश अपने साथ कानपुराइट्स के लिए परेशानी भी लेकर आई। गली-मोहल्लों में ही नहीं मेनरोड्स पर भी जलभराव व कीचड़ हो गया। जलभराव को देखकर नाला सफाई में लगे नगर निगम ऑफिसर, कांट्रैक्टर सहम गए। क्योंकि बुधवार को ही नगर आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेस में लापरवाही बरतने वालों को खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी थी।

पहली बार नियामत देर में बरसी

पिछले चालीस वर्षो में यह पहला मौका है, जब जून में सबसे कम बारिश हुई। इस बीच भीषण गर्मी से कानपुराइट्स बेहाल हो गए। मगर उम्मीदों की बारिश के लिए आसमान पर टकटकी लगाए रहे। मगर सावन का पहला दिन भी गुजर गया, मानसून मेहरबान नहीं हुआ। बादल आए और चले गए। हालांकि दूसरे दिन सुबह से ही नियामत बरसनी शुरू हुई। कानपुराइट्स की नींद टूटी तो रिमझिम बरसात होते मिली। यह देख कानपुराइट्स के मुरझाए चेहरे खिल उठे.  बारिश से मौसम भी सुहावना हो गया। डे टेम्परेचर 4 डिग्र्री सेल्सियस से अधिक गिर गया। घने बादलों के बीच बहती शीतल हवाओं के बीच लोग, खासतौर पर यंग्सटर्स फ्रेन्ड्स के साथ आउटिंग पर निकल पड़े और खुशनुमा मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। शाम को फिर बादल बरस पड़े। अबकी बार रिमझिम नहीं झमाझम बरसात हुई। लोग बारिश का लुत्फ उठाने के लिए लॉन, छत व रोड्स पर निकल पड़े और जमकर भीगे।

खुल गई पोल

मानसून लेट होने के बावजूद नगर निगम न तो पूरी तरह ही नाले साफ कर सका और न ही गली-पिट, ड्रेन्स और नालियों की ही सफाई कर सका। सिल्ट उठाने में जलभराव ने नाला सफाई में की गई खानापूरी की पोल खोलकर रख दी। वीआईपी रोड पर जलभराव हो गया है। किदवई नगर के ब्लाक, साकेत नगर, उस्मानपुर, यशोदा नगर, दामोदर नगर, संजय गांधी नगर, देहली सुजानपुर, खाड़ेपुर, ताज नगर, गांधीग्र्राम, मोमिन नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, कोपरगंज, लक्ष्मीपुरवा, रामपुरम, बाबूपुरवा कालोनी, फजलगंज आदि में जलभराव व कीचड़ हो गया। जूही पुल का रास्ता ब्लाक हो गया। यह हालत देख नाला सफाई में लगे इंजीनियरिंग व स्वास्थ्य विभाग के ऑफिसर्स को चिंता सताने लगी है।

जुलाई में हुई बारिश

इयर- बारिश

2011- 280.1

2010- 386.2

2009- 184.3

2008- 465.8

2007- 186.4

2006- 317.6

2005- 332.0

2004- 275.0

2003- 334.0

2002- 25.6

2001- 260.8

2000- 247.8

(बारिश मिलीमीटर में हैैं)

यूं गिरा मैक्सिमम टेम्परेचर

डेट- टेम्परेचर

5 जून- 32.0

4 जून- 36.6

3 जून- 39.0

2 जून- 39.8

1 जून- 43.0

(टेम्परेचर डिग्र्री सेल्सियस में हैैं)