- 15 मिनट में हुई 17 मिमि बारिश, तेज गर्मी से मिली राहत

- आगे भी बारिश होने के आसार

GORAKHPUR : लंबे वक्त से मौसम की बेरुखी से परेशान गोरखपुराइट्स ने सैटर्डे को राहत की सांस ली। दोपहर में हुई झमाझम बारिश ने उन्हें तेज गर्मी और उमस से निजात दिलाई। महज 15 मिनट में हुई 17 मिलीमीटर बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया। वहीं चल रही ठंडी हवाओं ने भी काफी राहत दी। इस दौरान कई जगह पानी लग गया, जिसकी वजह से लोगों को चलना दूभर हो गया। मौसम विभाग की मानें तो आगे भी मौसम का यह रुख यूं ही जारी रहेगा और आगे भी बारिश होने के आसार हैं।

मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर भी हुआ डाउन

मौसम के सख्त तेवर के बाद सैटर्डे से मौसम ने करवट बदली। दोपहर करीब सवा 2 बजे आंधी शुरू हुई और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। इसकी वजह से मैक्सिमम और मिनिमम दोनों ही टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर 24.8 डिग्री रहा। इस दौरान ह्यूमिडिटी घटकर 74 परसेंट जा पहुंची।