देर आया, दुरुस्त आया मॉनसून

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून में देरी जरूर हुई है लेकिन सूखे के हालात नहीं हैं. लगातार तेज धूप और भीषण गर्मी झेल रहे दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए मॉनसून के इंतजार की घड़ियां गुरुवार को खत्म हो गईं. मॉनसून की पहली बारिश ने दिल्ली को न सिर्फ सराबोर कर दिया बल्कि लगातार चढ़ रहे पारे को भी नीचे आने पर मजबूर कर दिया.

नॉर्थ इंडिया में अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून के आसार पिछले दो दिन से बढ़ गए थे. हवा में ह्युमिडिटी ने इसे और मजबूत किया. पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में मॉनसून की अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई.

पूरा देश भींगेगा बारिश में

मौसम विभाग के मुताबिक हालांकि मॉनसून में इस बार देरी जरूर हुई है लेकिन अब कई जगहों पर मॉनसून की बारिश काफी अच्छी हो रही है और सूखे के आसार नहीं हैं. जून की मॉनसून की कमी अगले दो सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है. अगले दो हफ्ते के दौरान न सिर्फ उत्तर भारत बल्कि पूरा मध्य भारत भी मॉनसून की जद में होगा और जमकर बरसात होगी.

National News inextlive from India News Desk