जुलाई अगस्त में होगा खूब पानी

भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर डीएस पै के अनुसार अभी भारतीय किसानों को मानसून के लेट होने की वजह से परेशान होने की जरुरत नही है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून सिर्फ लेट हुआ है फेल नही हुआ है. विभाग के डायरेक्टर ने इसके साथ ही मानसून के जुलाई और अगस्त में पर्याप्त बारिश होने के बारे में भी बताया है.

अच्छे से होगी सिंचाई

मौसम विभाग के डायरेक्टर ने कहा है कि जुलाई और अगस्त में अच्छी मात्रा में बारिश की पॉसिबिलिटी है. इससे सभी सूखे हुए तालाब, पोखर और नदियां भर जाएंगी. इससे किसानों को अपनी फसलों को पानी देने में प्रॉब्लम नही होगी. डायरेक्टर डीएस पै ने इस बारे में यह भी बताया कि भारत के अधिकांश भागों में फसल का सीजन जुलाई में शुरू होता है. इसलिए अगर यह बारिश जुलाई में शुरू नही होती है तो थोड़ी दिक्कत हो सकती है.

गुजरात में आ गया मानसून

डायरेक्टर पै ने बताया कि मानसून भारत के कई भागों मे पहुंच चुका है. इन भागों में दक्षिणी गुजरात, महाराष्ट्र के कई पार्ट, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में पहुंच गया है. इन राज्यों के साथ ही मानसून ईस्ट यूपी और ईस्ट एमपी में भी आ चुका है. इसके बाबजूद देश में अभी भी 37 परसेंट बारिश की कमी है

National News inextlive from India News Desk