हल्की सी बरसात ने बढ़ाई उमसभरी गर्मी

-2 दिन जारी रहेगी बारिश, नार्मल से कम रहेगी इस बार बारिश

- 932.9 एमएम बारिश हुई थी पिछले बार इस सीजन में

- 629.2 एमएम बारिश होती है नॉर्मल

- 10 परसेंट कम बारिश रहेगी नॉर्मल बारिश से इस बार

meerut@inext.co.in
MEERUT: गुरुवार को सुबह तो धूप रही, दोपहर होते होते अचानक से काले बादल छाने लगे और तेज बारिश होने लगी थी। पांच मिनट की तेज बारिश के बाद हल्की सी बूंदाबांदी रही, इसके बाद फिर से धूप ने मौसम को पलट दिया और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार इन दिनों में पिछले साल की तुलना में बारिश कम है।

दो दिन बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नार्मल से 5 डिग्री हाई था। वहीं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री रहा जो नार्मल से दो डिग्री हाई था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दो दिन बारिश के आसार है, इसके बाद 14 को हल्की बारिश व 15 को बादल छाने के आसार बताए जा रहे है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले साल 932.9 एमएम बारिश हुई थी, जबकि नार्मल बारिश 629 .2 एमएम मानी जाती है, इसबार नार्मल से 10 परसेंट कम बारिश रहेगी, क्योंकि मानसून दस दिन डिले रहा है।

दो दिन अभी बारिश के आसार है, इसके बाद एक दिन हल्की बूंदाबांदी की स्थिति बन रही है। इस बार नार्मल से थोड़ी कम बारिश रहेगी। जो मानसून लेट होने के कारण है।

डॉ। एएन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक