बारिश से मिली सुकून भरी ठंडक

देश की कैपिटल डेल्ही में गुरुवार को हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए. गुरुवार को हुई बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली .

अगले कुछ दिनों तक होगी लगातार बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के साइंटिस्ट दुरई स्वामी ने बताया कि आखिरकार दिल्ली में मॉनसून आ गया. अगले कुछ दिनों तक शहर में लगातार बारिश होगी. मौसम विभाग ने इससे पहले 29 जून तक दिल्ली में मॉनसून के आने का अनुमान लगाया था. पंजाब और हरियाणा में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. हरियाणा के कुछ इलाकों में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई.

कई राज्यों में हुई झमाझम बारिश

कश्मीर में बारिश का सिलसिला गुरुवार को और तेज हो गया. तेज बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. इससे टेंप्रेचर भी सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. हिमाचल प्रदेश में दो दिनों तक एक्टिव रहने के बाद मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है. बीते 24 घंटे के दौरान ज्यादातर जगहों  पर भारी बारिश हुई. झारखंड में रांची सहित दूसरे इलाकों में पहली जुलाई से बारिश जारी है.

National News inextlive from India News Desk