-आईजी एसटीएफ ने दिया इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी का टास्क

-मेरठ एसटीएफ ने मुकीम काला के भाई वसीम काला को मार गिराया

मनोज बेदी

मेरठ : एसटीएफ के निशाने पर वेस्ट यूपी के 250 इनामी बदमाश निशाने पर है। आईजी एसटीएफ ने मेरठ एसटीएफ टीम को डेढ़ लाख के साबिर व मोनू गुर्जर की गिरफ्तारी का टास्क दिया है। एसटीएफ सीओ ब्रिजेश कुमार का कहना है कि साबिर समेत मोनू गुर्जर, 50 हजार के बदमाश अजित उर्फ हप्पू व शाहरूख पठान भी एसटीएफ की नजर में है। एसटीएफ ने वसीम काला को दिनदिहाड़े मुठभेड़ में मार गिराया, जिससे स्थानीय पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। एसटीएफ सीओ ब्रिजेश कुमार ने बताया कि वेस्ट यूपी के 250 बदमाशों पर उनकी पैनी नजर है।

एसटीएफ के निशाने पर

साबिर जंधेड़ी

निवासी कैराना

1.50 लाख का इनाम

20 शूटर गैंग में

25 मुकदमें है हत्या, लूट, डकैती, अपहरण के

मेरठ, बागपत, कैराना, मुजफ्फरनगर में अपराध

अजित उर्फ हप्पू सिंह

50 हजार का है इनाम

20 मुकदमें है हत्या व लूट के

40 शूटर हैं गैंग में

मेरठ, बागपत, कैराना, शामली में अपराध

वाजिद काला

50 हजार का इनाम

35 मुकदमें हत्या, लूट व डकैती के

48 - शूटर है इस गैंग में

शामली, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर में अपराध

शाहरुख पठान

निवासी मुजफ्फरनगर

50 हजार का इनाम

59 शार्प शूटर गैंग में

-बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत में अपराध

मोनू गुर्जर

निवासी सैनिक कालोनी कंकरखेड़ा

1.50 लाख का इनाम

20 शार्प शूटर गैंग में

यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तरांचल में आंतक

80 मुकदमे लूट, डकैती, अपहरण के

------

अलग होती है ट्रेनिंग

सीओ एसटीएफ ब्रिजेश कुमार का कहना है कि लखनऊ आईजी, एसएसपी, एसपी के टास्क पर एसटीएफ की पूरी वर्किंग चलती है। बिना वर्दी के बदमाशों की गिरफ्तारी करने के लिए उन्हें अलग से ट्रेनिंग मिलती है।

आईजी देते हैं टास्क

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ से मॉनीटरिंग होती है। जो बदमाश क्राइम की दुनिया में छाया हुआ है, उसकी गिरफ्तारी सबसे पहले की जाती है। आईजी उन्हें गिरफ्तारी करने का टास्क देते है। मेरठ यूनिट में 21 तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की टीम है।

------

साबिर व मोनू गुर्जर समेत सभी इनामी बदमाशों पर एसटीएफ की नजर है। सभी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

-ब्रिजेश कुमार सीओ एसटीएफ