शरद पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने लक्ष्मी जी की पूजा कर मांगा धन-धान्य का आशीर्वाद

VARANASI:

शरद पूर्णिमा (कोजागरी पूर्णिमा) की रात शनिवार को चंद्रमा का कुछ अलग ही रूप देखने को मिला। सिर्फ इतना ही नहीं चांद के दिव्य रूप ने अपने किरणों के माध्यम से अमृत भी बरसाया। लोगों ने इस अमृत को खीर में एकत्र किया। शरद पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी पूजा की भी विशेष मान्यता है। इसके चलते लोगों ने विधि विधान से देवी लक्ष्मी जी की पूजा कर उनसे धन धान्य का आशीर्वाद मांगा। अमृत एकत्र करने के लिए श्रद्धालुओं ने दूध, चावल, चीनी, मेवा व घी से मिलाकर खीर तैयार किया और उसे पतले कपड़े से ढक कर चांद की रोशनी में छत पर रखा। इस खीर को अगले दिन मंगलवार की सुबह प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन के इस प्रसाद को खाने से रोग, शोक से मुक्ति मिलती है। व्यक्ति धन धान्य से संपन्न होता है।