अगर आप भी इस रेसेपी को ट्राय करना चाहते हैं तो फॉलो कीजिए ये सिंपल रेसेपी.

Ingredients for sprout cutlets

  1. 2 कप साबूत मूंग की दाल (भाप में पकी व अधमसली)
  2. आधा कप से कम मटर (उबले व मसले हुए)
  3. आध कप गाजर (कद्दूकस किया हुआ)
  4. आधा कप उबले आलू (कद्दू कस किया हुआ)
  5. 1 ब्राउन ब्रेड का पीस मसला हुआ
  6. 2 टेबलस्पून सूखा भुना पिसा हुआ चना या कार्न फ्लोर
  7. 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 2 टेबलस्पून स्पून अमचूर पाउडर
  9. आधा छोटा चम्मच साबुत धनिया
  10. 1-4 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  11. 1-2 टी स्पून चाट मसाला
  12. नमक स्वाद के अनुसार
  13. तलने के लिए तेल


Make sprouts cutlets this way

  1. सारे इंग्रीडियंट्स को एक बड़े कटोरे में डालकर अच्छी तरह गूंथकर सॉफ्ट मिक्सचर बना लें.
  2. अब मिक्सचर को ईक्यूअल पार्ट्स में बांटकर बॉल्स बना लें और उसके बाद हल्के हाथों से चपटाकर कटलेट का शेप दें. इसके बाद इस मिक्सचर को दस मिनट के लिए रख दें. एक पैन में तेल गरम कर इस तेल में कटलेट को सुनहरा होने तक दोनों तरफ से पलट कर तलें.(अगर आप तलना प्रिफर नहीं कर रहे हैं तो नॉन स्टिक पान में बहुत थोड़े से तेल डालकर सेक भी सकते है.)
  3. जब कयलेट बन जाए तो प्लेट में निकालकर हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive

Food News inextlive from Food News Desk