-मुसाफिरों को सहूलियत देगा जीरो रोड डिपो, लगाई जाएंगी तीन एलसीडी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज रीजन के अन्तर्गत आने वाले डिपो में से एक प्रमुख जीरो रोड डिपो में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. डिपो परिसर में अभी तक बांदा, रीवां व मप्र की ओर जाने वाले मुसाफिरों को बसों की टाइमिंग व रूट चार्ट के लिए भटकना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पहली बार डिपो में तीन बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाने की योजना बनाई गई है. साथ ही सिविल लाइंस डिपो की तर्ज पर पांच प्लेटफॉर्म व वहां से गुजरने वाली बसों की टाइमिंग भी डिस्प्ले होगी.

03 एलसीडी

जीरो रोड डिपो के परिसर में पहली बार लगाई जाएंगी. वहीं सिविल लाइंस डिपो परिसर में तीन स्क्रीन बढ़ाई जाएंगी.

05 प्लेटफॉर्म

डिजिटल क्लॉक के साथ पांच प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे.

30

मई तक का लक्ष्य है इस टारगेट को पूरा करने का.

27

एसी जनरथ बसों का परिचालन प्रतिदिन होता है प्रयागराज रीजन के अन्तर्गत सिविल लाइंस, प्रयाग, लीडर रोड व जीरो रोड डिपो से.

15

दिनों में बदल जाएंगे इन बसों के पर्दे. इसकी एंट्री के लिए एक रजिस्टर बनाया जाएगा.

इतनी बसों की सुविधा

314 बसें : सिविल लाइंस डिपो

सिविल लाइंस डिपो से प्रतिदिन 109 बसों का संचालन होता है. प्रयाग डिपो से सर्वाधिक 110 बसों का संचालन सिविल लाइंस डिपो से ही होता है. जबकि लीडर रोड डिपो की 95 बसें भी सिविल लाइंस डिपो से ही जाती हैं.

81 बसें : जीरो रोड डिपो

जीरो रोड डिपो से प्रतिदिन बांदा, चित्रकूट, रीवां व मप्र की ओर कुल 81 बसों की रवानगी की जाती है.

वर्जन

पिछले एक महीने से मुसाफिरों की सुविधा के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. उसी के तहत नया इंतजाम हो रहा है. सिविल लाइंस डिपो से सर्वाधिक बसों का संचालन होता है. इसलिए वहां पर तीन एक्स्ट्रा एलसीडी स्क्रीन लगेंगी.

-टीके एस बिसेन, आरएम प्रयागराज रीजन परिवहन निगम