बहरहाल, बढ़ी हुई ब्याज दर से ईपीएफओ के पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को लाभ मिलेगा. ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त अनिल स्वरूप ने कहा कि फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 2012-13 के लिए 8.5 परसेंट ब्याज दर अधिसूचित कर दी है.

 

यह तत्काल प्रभाव से लागू होगी. उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना से ईपीएफओ 8.5 परसेंट की दर से दावों का निपटान कर सकेगा तथा 2012-13 के लिए ब्याज अंशधारकों के खातों में डाल सकेगा.

उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 25 फरवरी को 2012-13 के लिए अपने अंशधारकों को 8.5 परसेंट ब्याज देने का डिसीजन किया था. फाइनेंस मिनिस्ट्री इस डिसीजन को अधिसूचित करता है जिसके बाद ही ब्याज राशि अंशधारकों के खाते में डाली जाती है.

 

नियमों के अनुसार ईपीएफओ को फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत से पहले ही भविष्य निधि जमा पर दी जाने वाली ब्याज दर की घोषणा करनी होती है. लेकिन पिछले कुछ साल से ब्याज दर घोषित करने में देरी हो रही है. इस बार तो फाइनेंशियल ईयर की समाप्ति के बाद ब्याज दर अधिसूचित की जा रही है.

Business News inextlive from Business News Desk